बीते कई सालों से हमे देखने को मिल रहा है कि हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई नहीं कर पा रही है. फिल्म की कहानी कितनी भी अच्छी हो, लोग इसे देखने थियेटर तक नहीं जा रहे हैं. बड़े स्टार्स की फिल्में पिट रही है.
सनी देओल
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. लेकिन आपको ये शायद ही पता होगा कि आई यमला पगला दीवाना के बाद एक्टर ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. जिसके बाद अब उनकी नजर गदर 2 पर टिकी हुई है.
सैफ अली खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के नवाब यानी सैफ अली खान ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से जादू बिखेरा है. हालांकि अब थियेटर्स में उनकी फिल्में नहीं चल रही है. एक्टर की आखिरी हिट रेस 2 फिल्म थी.
अर्जुन कपूर
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर चाहे कितनी भी बॉडी बना ले, लेकिन उनकी फिल्में बिल्कुल नहीं चल रही है. एक्टर ने इश्कजादे फिल्म से डेब्यू किया था, ये फिल्म हिट नहीं रही थी, लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफ जरूर हुई. 'की एंड का' एक्टर की आखिरी हिट थी.
वरुण धवन
वरुण धवन ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से बॉलीवुड में धमाका किया था. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. हालांकि उनकी भी हालिया रिलीज जुगजुग जीयो और भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. उनकी बैक टू बैक लगभग सभी फिल्में फ्लॉप कर रही है. जिसमें प्रथ्वीराज चौहान, रक्षाबंधन, सेल्फी, राम सेतू शामिल है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए