Koffee With Karan 8: रणवीर-दीपिका वाले एपिसोड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Koffee With Karan 8: करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 शुरू हो चुका है और इसे दर्शकों से काफी रिएक्शन भी मिल रहा. पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए. हालांकि इस एपिसोड को ट्रोल भी किया गया. अब इसपर करण ने रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | October 30, 2023 11:09 AM
undefined
Koffee with karan 8: रणवीर-दीपिका वाले एपिसोड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात 11

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए थे. शो के टेलीकास्ट के बाद रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण के बारे में काफी कुछ कहा गया और काफी ट्रोलिंग हुई.

Koffee with karan 8: रणवीर-दीपिका वाले एपिसोड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात 12

करण जौहर ने ट्रोलिंग पर बात की. उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव में कहा, “आपको जो करना है वह करें क्योंकि कोई नहीं देख रहा है.ट्रोलिंग आपको कहीं नहीं ले जाती. आप कहीं नहीं पहुंच रहे हैं.”

Koffee with karan 8: रणवीर-दीपिका वाले एपिसोड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात 13

करण ने कहा कि, उन्होंने रचनात्मक आलोचना पर ध्यान दिया है और उसमें चेंजस किए जा रहे है. बता दें कि शो को आप स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते है.

Koffee with karan 8: रणवीर-दीपिका वाले एपिसोड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात 14

करण जौहर के शो में दीपिका ने कहा था, ‘मैं कुछ समय के लिए सिंगल रहना चाहती थी क्योंकि मैं मुश्किल रिश्तों से बाहर आई थी. मैं ऐसे फेज में थी, जहां कमिटमेंट देना मेरे लिए आसान नहीं था.

Koffee with karan 8: रणवीर-दीपिका वाले एपिसोड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात 15

कॉफी विद करण में दीपिका ने कहा था कि रणवीर संग रिलेशनशिप में रहने के बाद भी वह अन्य लोगों को देखती थी. इस कमेंट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया.

Koffee with karan 8: रणवीर-दीपिका वाले एपिसोड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात 16

शो में रणवीर ने बताया कि उन्होंने दीपिका को कैसे प्रपोज किया था. रणवीर ने बताया कि, उन्होंने डायमंड रिंग खरीद ली और फिर इसे मालदीव ले गए. वहां जाकर वो उन्हें प्रपोज किया.

Koffee with karan 8: रणवीर-दीपिका वाले एपिसोड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात 17

कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान कॉफी विद करण 8 में आ सकते हैं. बता दें कि दोनों लोकप्रिय स्टारकिड है.

Koffee with karan 8: रणवीर-दीपिका वाले एपिसोड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात 18

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इसी साल रिलीज हुई थी. फिल्म में रणवीर और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला था.

Koffee with karan 8: रणवीर-दीपिका वाले एपिसोड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात 19

कॉफी विद करण 8 में सनी देओल और बॉबी देओल भी आ सकते हैं. इसके अलावा अजय देवगन, रोहित शेट्टी, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, सनी देओल, रानी मुखर्जी, काजोल सुहाना खान, सारा अली खान, अनन्या पांडे भी इसका हिस्सा हो सकती हैं.

Koffee with karan 8: रणवीर-दीपिका वाले एपिसोड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात 20

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और करण जौहर एक फिल्म के लिए टीम बना रहे हैं, जिसका निर्देशन विष्णुवर्धन करेंगे. इसकी शूटिंग दिसंबर 2023 के आसपास शुरू होगी.

Also Read: Koffee With Karan 8: दीपिका पादुकोण के बाद कौन होगा अगला गेस्ट? सुहाना- आर्यन खान या सारा-इब्राहिम अली खान!

Next Article

Exit mobile version