Bollywood Celebs First Holi 2023: होली रंग-गुलाल का त्योहार होता है, जिसे खेलना सब पसंद करते हैं. बॉलीवुड में तो सेलेब्स अलग-अलग पार्टियों में जमकर अपने लव्ड वन्स के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हैं. इस बार कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो शादी के बाद अपनी पहली होली मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक है. कपल ने बीते 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में एक दूसरे संग सात फेरे लिए. अब ये स्टार्स इस बार एक दूसरे संग पहली होली सेलिब्रेट करेंगे.
अथिया शेट्टी-केएल राहुल
सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी ने भी क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी की है. रोमांटिक कपल ने खंडाला में एक दूसरे संग सात फेरे लिए. ऐसे में वेडिंग के बाद पहली बार एक्ट्रेस अपने ससुराल वालों के साथ होली मनाएंगी.
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते 14 अप्रैल 2022 को एक दूसरे संग शादी की. अब कपल एक बेटी के प्राउड पेरेंट्स भी है. कपल की ये पहली होली, जब दोनों अपनी बेटी संग गुलाल लगाएंगे
ऋचा चड्ढा और अली फजल
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 4 अक्टूबर को एक दूसरे संग ग्रैंड अंदाज में शादी की. शादी के बाद उनकी ये पहली होली है और दोनों इसे धमाकेदार बनाने के लिए कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया
साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथूरिया से 4 दिसंबर 2022 को शादी रचाई. दोनों की वेडिंग काफी ग्रैंड थी. अब हंसिका इस बार ससुराल में हाली मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए