
दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की जा रहा है. गुरुवार को भी राष्ट्रीय राजधानी धुंध में लिपटी नजर आई जिससे मॉर्निंग वॉक करने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.

SAFAR (वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली) के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 386 रिकॉर्ड किया गया है.

दिल्ली सहित एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होने से लोगों को परेशानी हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है.

गुरुवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में AQI 440, नरेला में 460,जहांगीरपुरी में 503, सोनिया विहार में 433, बवाना में 495, मुंडका में 461,ओखला में 416, पंजाबी बाग में 470,आरके पुरम में 417 स्तर पर रिकॉर्ड किया गया.

दिल्ली NCR में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले चार दिनों के दौरान हल्के कोहरे जैसी स्थिति बने रहने की उम्मीद है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

स्काईमेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में शुष्क मौसम नजर आ रहा है, कम से कम अगले दस दिनों तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा क्योंकि मैदानी इलाकों में कोई महत्वपूर्ण सिस्टम की उम्मीद नहीं है.