Auto Expo 2020 Live Updates : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्पो मार्ट में ऑटो एक्पो 2020 की शुरुआत हो चुकी है. यह मोटर शो अभी मीडिया के लिए खुला है. आम लोगों के लिए ऑटो एक्सपो मोटर शो का 15वां एडिशन 7 फरवरी को खुलेगा.
देश-दुनिया की तमाम दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नयी गाड़ियां ऑटो एक्सपो में लेकर आयी हैं. इसके साथ ही फ्यूचर कारों और फ्यूचर टेक्नोलॉजी से भी पर्दा उठा रही हैं. आठ दिन चलनेवाले इस मोटर शो मदेश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के अलावा ह्युंडई, रेनॉ, टाटा मोटर्स, किआ मोटर्स, एमजी मोटर्स सहित कई अन्य कंपनियां भी नयी कारें और कॉन्सेप्ट कारों से पर्दा उठा रही हैं.