बिहार के इन लड्डुओं का जवाब नहीं, नेता से लेकर अभिनेता तक हैं दीवाने

Anand Shekhar

लड्डू बेसन, चीनी और घी से बनी एक ऐसी मिठाई है, जो सभी को पसंद है. वैसे तो लड्डू आपको किसी भी मिठाई के दुकान में मिल जाएगी. लेकिन पटना से लगभग 30 किमी पश्चिम में मनेर में बने लड्डू की बात अलग है. यहां के लड्डुओं का स्वाद सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है.

लड्डू | Bihar Tourism

मनेर में बने इन लड्डुओं के दीवाने नेता से लेकर अभिनेता तक हैं. जब भी ये लोग पटना किसी कार्य की वजह से आते हैं तो मनेर के लड्डू का स्वाद जरूर लेते हैं.

लड्डू | Bihar Tourism

मनेर के लड्डू देश के राजनेताओं को खूब भाती है. चाहे वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हों या रविशंकर प्रसाद, सुषमा स्वराज जैसे केंद्रीय मंत्री, सभी मनेर के इस लड्डू का स्वाद लेने पहुंच जाते हैं.

लड्डू | Bihar Tourism

पटना आने वाले अभिनेता भी इन लड्डुओं का स्वाद चखे बिना वापस नहीं जा पाते. आमिर खान, जितेंद्र से लेकर खेसारी लाल यादव, निरहुआ तक ने भी इन लड्डुओं का स्वाद लिया है.

लड्डू | Bihar Tourism

मुगल बादशाह शाह आलम पहली बार अपने साथ दिल्ली से इमली के पत्ते से बने दोने में ‘नुक्ती के लड्डू‘ लेकर मनेर शरीफ आए थे. यह लड्डू स्थानीय लोगों को खूब पसंद आया था.

लड्डू | Bihar Tourism

शाह आलम लड्डू बनाने वाले कारीगरों को अपने साथ दिल्ली से लेकर मनेर आए. इन कारीगरों ने स्थानीय लोगों को लड्डू बनाना सिखाया. इसके बाद स्थानीय कारीगर लड्डू बनाने में पूरी तरह से निपुण हो गए और आगे चलकर इसी लड्डू को ‘मनेर का लड्डू‘ कहा जाने लगा.

लड्डू | Bihar Tourism

मनेर में आज के वक्त में लगभग ऐसी 100 से अधिक दुकानें हैं जहां लड्डू मिलते हैं. यह लड्डू इतना प्रसिद्ध हो चुका है इन दुकानों पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती है.

लड्डू | Bihar Tourism