BSEB News: इंटर में नामांकन को लेकर कॉलेजों में मारामारी, गोपालगंज में भीड़ कंट्रोल के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

Prabhat khabar Digital

इंटरमीडिएट के नये सत्र में एडमिशन की भीड़ इस कदर हुई कि कॉलेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. महेंद्र महिला कॉलेज व कमला राय कॉलेज में सबसे अधिक भीड़ रही.

BSEB Admission | Prabhat Khabar

यहां कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ गयीं. स्थिति ऐसी बन गयी कि प्राचार्यों को नगर थाने से पुलिस बल को बुलाना पड़ा.

bseb bihar board | Prabhat Khabar

बारिश के बीच छात्रों को एडमिशन की अंतिम तिथि होने की सूचना पर सर्वाधिक भीड़ हुई. हालांकि बोर्ड में एडमिशन की तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी है.

bihar news | Prabhat Khabar

वहीं औरंगाबाद सदर प्रखंड के बसडीहा हाई स्कूल में छात्रों ने विद्यालय परिसर में इस कारण जमकर हंगामा किया क्योकि उन्हे मैट्रिक के अंक पत्र के साथ मूल प्रमाण पत्र नही दिया गया है.

ofss admission 2021 | Prabhat Khabar

छात्रों का आरोप था कि मूल प्रमाण पत्र के लिए छात्र स्कूल का पिछले दस दिनो से चक्कर लगा रहे है, लेकिन इस मामले में न तो यहां के कर्मी और न ही प्राचार्य ध्यान दे रहे है.

ofss bseb news | Prabhat Khabar

बताते चलें कि बिहार बोर्ड ने इस साल इंटर में नामांकन के लिए करीब 3 लाख छात्रों का प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है.

Bihar board news | Prabhat Khabar

लेकिन बोर्ड के सर्वर में दिक्कत और बाढ़ की वजह से इस बार फिर अंतिम तिथि में बदलाव किया गया है. छात्र अब 31 अगस्त तक नामांकन करा सकते हैं.

Bihar Inter Admission | Prabhat Khabar

बता दें कि बिहार बोर्ड में मैट्रिक पास करने के बाद इंटर में नामांकन के लिए छात्रों को बोर्ड के पोर्टल पर आवेदन देना होता है, जिसके बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है.

BSEB News Patna | Prabhat Khabar