नक्सलवाद खत्म हो सकता है

नक्सलवाद को खत्म करने के लिए राजनैतिक दलों को नक्सल इलाकों में अपना नैतिक आधार बनाना होगा. विफल और नकली लोकतंत्र ही नक्सलतंत्र को खाद पानी देते हैं. राजनैतिक और प्रशासनिक तंत्र को पैसों की लूट और पुलिस अधिकरियों को आपसी गंदी राजनीति बंद करनी होगी. उन्हें अपने वातानुकूलित कमरों से बाहर निकलकर नक्सल इलाकों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2017 6:22 AM
नक्सलवाद को खत्म करने के लिए राजनैतिक दलों को नक्सल इलाकों में अपना नैतिक आधार बनाना होगा. विफल और नकली लोकतंत्र ही नक्सलतंत्र को खाद पानी देते हैं.
राजनैतिक और प्रशासनिक तंत्र को पैसों की लूट और पुलिस अधिकरियों को आपसी गंदी राजनीति बंद करनी होगी. उन्हें अपने वातानुकूलित कमरों से बाहर निकलकर नक्सल इलाकों में भ्रमण करना होगा. सरकार को बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों को नक्सल इलाकों में एक सोची-समझी रणनीति के साथ स्थापित करना होगा. सरकार को एक अच्छी कानून व्यवस्था बनानी होगी, दृढ संकल्प के साथ नक्सल इलाकों में काम करना होगा. सामाजिक विषमताओं पर अंकुश लगाना होगा. रोजगारपरक विशेष पैकेज की व्यवस्था करनी होगी. सरकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो, तो नक्सलवाद नहीं बढ़ सकता.
पंचम कुमार, रांची

Next Article

Exit mobile version