सिक्के का दूसरा पहलू भी देखना जरूरी

उड़ी हमले के बाद पड़ोसी देश पर सैन्य कार्यवाई की मांग चारों तरफ से हो रही है, जो काफी हद तक ठीक भी है और अपनी जगह सही भी. पर इस सिक्के का दूसरा पहलू हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए़ अगर युद्ध होता है तो भले ही हमारा पलड़ा भारी हो, पर नुकसान दोनों तरफ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 27, 2016 5:56 AM
उड़ी हमले के बाद पड़ोसी देश पर सैन्य कार्यवाई की मांग चारों तरफ से हो रही है, जो काफी हद तक ठीक भी है और अपनी जगह सही भी. पर इस सिक्के का दूसरा पहलू हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए़ अगर युद्ध होता है तो भले ही हमारा पलड़ा भारी हो, पर नुकसान दोनों तरफ होगा. चीन भारत और पाक युद्ध में पाक को हथियार देने में कभी नहीं हिचकिचायेगा़ वह यह चाहेगा कि यह युद्ध लंबा खिंचे और इसमें कोई संदेह नहीं है कि उसके पास हथियार भारत से ज्यादा है.
कुछ समय के लिए ही सही, अगर भारत को नुकसान होता है तो इसे भारत सरकार की अदूरदर्शिता कहने में लोग तनिक भी देर नहीं लगायेंगे. इसलिए युद्ध कोई विकल्प नहीं है. हां, कम से कम हम राजनीतिक हितों से ऊपर उठ कर देश में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और सबसे जरूरी यह कि लापरवाही न बरतें.
अनोखी साही, बोकारो

Next Article

Exit mobile version