वाणिज्य संकाय के शिक्षकों के लिए सृजित हों नये पद

सूबे के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में प्राध्यापकों की कमी है़ शिक्षकों की नियुक्ति में देरी से परेशानी बढ़ गयी है़ कॉमर्स व मैनेजमेंट संकाय की भी हालत ठीक नहीं है़ कॉमर्स संकाय में हजारों छात्र विवि में नामांकन कराते हैं, लेकिन योग्य शिक्षकों की कमी व समुचित व्यवस्था नहीं होने से खुद के छले होने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 19, 2019 7:34 AM
सूबे के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में प्राध्यापकों की कमी है़ शिक्षकों की नियुक्ति में देरी से परेशानी बढ़ गयी है़ कॉमर्स व मैनेजमेंट संकाय की भी हालत ठीक नहीं है़
कॉमर्स संकाय में हजारों छात्र विवि में नामांकन कराते हैं, लेकिन योग्य शिक्षकों की कमी व समुचित व्यवस्था नहीं होने से खुद के छले होने का एहसास होता है़ योग्य शिक्षकों के अभाव के कारण छात्र पलायन करते हैं. पटना, मगध समेत अन्य विश्वविद्यालयों में एक जैसा हाल है़ राज्य में कॉमर्स संकाय में 10+2 से लेकर कॉलेज यूनिवर्सिटी में भी शिक्षकों के बहुत कम पद सृजित किये गये हैं.
बदहाली का आलम यह है कि विश्‍वविद्यालय व कॉलेजों के लिए शिक्षकों के सृजित पदों में भी लगभग 65% पद खाली पड़े हुए हैं. यह स्थिति तब है, जब हाल ही में बीपीएससी द्वारा सहायक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है़ कॉमर्स संकाय में बढ़ते छात्रों की सख्यां के अनुपात में वाणिज्य प्राध्यापकों के लिए नये पद सृजित करने की जरूरत है़
संत जी, पटना यूनिवर्सिटी (पटना)

Next Article

Exit mobile version