जनता का जोश !

मध्य प्रदेश विस चुनाव में भारी मतदान निश्चित ही जनता के बड़े जोश और उत्साह का प्रतीक है. हालांकि ऊंट किस करवट बैठेगा, कहा नहीं जा सकता, मगर आमतौर पर भारी मतदान बदलाव का संकेत माना जाता रहा है. यह बदलाव सत्ता विरोधी लहर के रूप में भी हो सकता है और प्रचंड विरोध व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 30, 2018 7:37 AM
मध्य प्रदेश विस चुनाव में भारी मतदान निश्चित ही जनता के बड़े जोश और उत्साह का प्रतीक है. हालांकि ऊंट किस करवट बैठेगा, कहा नहीं जा सकता, मगर आमतौर पर भारी मतदान बदलाव का संकेत माना जाता रहा है.
यह बदलाव सत्ता विरोधी लहर के रूप में भी हो सकता है और प्रचंड विरोध व विपरीत हालात के बाद भी किन्हीं ठोस कारणों से उसी सरकार और पार्टी की पुनः वापसी के रूप में भी. यह चुनाव भावी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है.
बड़ी बात तो यह देखने में होगी कि इतने जटिल हालात और इतनी पार्टियों के बीच में जनता कैसे और किसे चुनती है? वैसे मतदाता अब मत विभाजन के परिणाम को भी समझता है और वह अपने कीमती वोट को बेकार नहीं जाने देता. ऐसे में जनता मुख्यतः किसी बड़ी पार्टी को ही सत्ता सौंप सकती है.
वेद मामूरपुर, नरेला

Next Article

Exit mobile version