वोटर कार्ड को भी मिले स्थान

विधान सभा या लोकसभा चुनाव के समय वोटर कार्ड की अहम भूमिका रहती है. वोट की गिनती में नगर पर्षद के या जमाबंदी जमीन पर बसे लोगों के वोट रहते हैं, दोनों वैध माना जाता है. उसी प्रकार झारखंड के स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र हेतु जो दावे के समर्थन में आवेदक की घोषणा में जहां दस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 11, 2018 7:52 AM
विधान सभा या लोकसभा चुनाव के समय वोटर कार्ड की अहम भूमिका रहती है. वोट की गिनती में नगर पर्षद के या जमाबंदी जमीन पर बसे लोगों के वोट रहते हैं, दोनों वैध माना जाता है.
उसी प्रकार झारखंड के स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र हेतु जो दावे के समर्थन में आवेदक की घोषणा में जहां दस घोषणाएं हैं, वहां क्रमांक 11 में जिनके पास वोटर कार्ड है, को भी सम्मिलित करना चाहिए. वोट के समय वोटर कार्ड अगर वैध माना जाता है तो फिर निवासी के दावे की घोषणा में वोटर कार्ड का भी उल्लेख रहना चाहिए, नहीं तो स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र लेने में उन्हें काफी परेशानी होती है. अत: स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र हेतु दावे की घोषणा में वोटर कार्ड घोषणा शामिल करने की अपील झारखंड सरकार से है. वोटर कार्ड वाले यदि बाशिंदा नहीं हैं, तो फिर उनसे वोट लेने की क्या आवश्यकता?
परमेश्वर झा, दुमका

Next Article

Exit mobile version