बाल श्रम रोकने की कोशिश

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने एक अनुमान लगाया है कि आज से आठ वर्ष बाद भी लगभग एक अरब 21 करोड़ बच्चे अलग-अलग कामों में लगे पाये जा सकते हैं. अभी 5-17 वर्ष के बीच के काम करने वाले बच्चों की संख्या एक अरब 52 करोड़ है. देशों को अपने प्रयासों को तेज करते हुए लगभग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2017 6:57 AM
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने एक अनुमान लगाया है कि आज से आठ वर्ष बाद भी लगभग एक अरब 21 करोड़ बच्चे अलग-अलग कामों में लगे पाये जा सकते हैं. अभी 5-17 वर्ष के बीच के काम करने वाले बच्चों की संख्या एक अरब 52 करोड़ है. देशों को अपने प्रयासों को तेज करते हुए लगभग एक करोड़ नौ लाख बच्चों को प्रतिवर्ष बाल-श्रम से मुक्ति दिलाने का लक्ष्य रखना चाहिए. हालांकि पिछले कुछ वर्षों की स्थिति को देखते हुए ऐसा कर पाना असंभव-सा दिखाई दे रहा है.
2012-16 तक बाल श्रम में मात्र एक फीसदी की कमी देखी गयी है. बाल-श्रम को रोकने के लिए एक सशक्त दंडात्मक कानून की आवश्यकता है. युवा एवं वयस्कों को अधिक-से-अधिक काम देकर बच्चों को श्रम से बचाया जा सकता है. बाल-श्रम जैसी नीतियों को सामाजिक सुरक्षा की कुछ सक्रिय नीतियों के सहारे आगे बढ़ाया जा सकता है.
हरिश्चंद्र महतो, बेलपोस

Next Article

Exit mobile version