हास्यास्पद कार्यक्रम

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधायक साइमन मरांडी ने शनिवार रात अपने पैतृक गांव तालपहाड़ी में चुंबन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें सबसे अधिक देर तक चुंबन करने वाले तीन जोड़ों को पुरस्कृत किया गया. विधायक के अनुसार, प्रेम और आधुनिकता को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता करायी गयी. आदिवासी समाज के लोग संकोची स्वभाव के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2017 7:12 AM
पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधायक साइमन मरांडी ने शनिवार रात अपने पैतृक गांव तालपहाड़ी में चुंबन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें सबसे अधिक देर तक चुंबन करने वाले तीन जोड़ों को पुरस्कृत किया गया.
विधायक के अनुसार, प्रेम और आधुनिकता को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता करायी गयी. आदिवासी समाज के लोग संकोची स्वभाव के होते हैं. ऐसे में पति-पत्नी के सार्वजनिक तौर पर चुंबन प्रतियोगिता में भाग लेने से न सिर्फ संकोच दूर होगा, बल्कि आपसी प्रेम भी बढ़ेगा…!
एक विधायक के द्वारा इस प्रकार के हास्यास्पद कार्यक्रम और वक्तव्य का देश और समाज पर क्या प्रभाव पड़ सकता है, इसे आम जनता खूब जानती है. अब विधायक साहब को कौन समझाए कि चुंबन प्रतियोगिता से आदिवासी समाज का विकास नहीं हो सकता. विकास के लिए शिक्षा अनिवार्य तत्व है. इस प्रकार के आयोजन से प्रेम तो नहीं बढ़ेगा, लेकिन सामाजिक कुव्यवस्था और अराजकता जरूर बढ़ जायेगी.
गुलाम गौस आसवी, धनबाद

Next Article

Exit mobile version