शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

रांची शहर की ट्रैफिक जाम से सभी परेशान हैं. खासकर रांची में महात्मा गांधी सड़क, कांटा टोली चौक, सर्कुलर रोड, हरमू रोड में रोज ट्रैफिक से हर कोई परेशान है. यहां तक कि माननीय मुख्यमंत्री, माननीय न्यायाधीश एवं अन्य गणमान्य लोग भी इस ट्रैफिक जाम के शिकार हो रहे हैं. सच्चाई यह है कि सड़कों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 27, 2017 9:06 AM
रांची शहर की ट्रैफिक जाम से सभी परेशान हैं. खासकर रांची में महात्मा गांधी सड़क, कांटा टोली चौक, सर्कुलर रोड, हरमू रोड में रोज ट्रैफिक से हर कोई परेशान है. यहां तक कि माननीय मुख्यमंत्री, माननीय न्यायाधीश एवं अन्य गणमान्य लोग भी इस ट्रैफिक जाम के शिकार हो रहे हैं. सच्चाई यह है कि सड़कों पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती गयी है.

सड़कों की चौड़ाई जरूरत के हिसाब से नहीं बढ़ पायी है. आम लोगों के साथ-साथ ऑटो और इ-रिक्शा की बढ़ती हुई संख्या और उनका ट्राफिक नियमों का पालन नहीं करना भी जाम का एक कारण है.

रिक्शावाले, ऑटो वाले, ठेला खोमचा वाले सड़क किनारे अपनी दुकान लगाने और वाहनों को खड़ा करने के लिए मजबूर है. इस गंभीर समस्या का समाधान भी मिल जुलकर निकालने की जरूरत है जो आम जनता और प्रशासन के सम्मिलित सहयोग से ही संभव है .

युगल किशोर, रांची

Next Article

Exit mobile version