माओवादिओं के उखड़ते पैर

छत्तीसगढ़ में लगातार कोबरा बटालियन द्वारा माओवादियों पर हमला करने से नक्सलियों को झटका लगा है. अपनी सत्ता छिनते देख नक्सली नया कॉरिडोर बनाने में जुटे हैं. अमूमन नक्सली बारिश के समय में शांत होते हैं, इससे घटनाओं में भी कमी रहती है. ये लोग नक्सली बनाने में जुटे रहते है. लंबे समय के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2017 6:37 AM

छत्तीसगढ़ में लगातार कोबरा बटालियन द्वारा माओवादियों पर हमला करने से नक्सलियों को झटका लगा है. अपनी सत्ता छिनते देख नक्सली नया कॉरिडोर बनाने में जुटे हैं. अमूमन नक्सली बारिश के समय में शांत होते हैं, इससे घटनाओं में भी कमी रहती है. ये लोग नक्सली बनाने में जुटे रहते है.

लंबे समय के बाद नक्सली हमला करते है, तो बहुत भयंकर होता है. उन पर नजर रखना जरूरी है. पुलिस सक्रिय है और नक्सली को सफल नहीं होने देंगे. एक समाचार के अनुसार बस्तर के नक्सलियों ने इस समय मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सीमा से लगे पहाड़ियों पर तंबू लगाकर जमा लिया है. नक्सलियों पर नकेल लगाने और नजर रखने के लिए पुलिस ने भी कैंप लगा दिया.

कांतिलाल मांडोत, इमेल से

Next Article

Exit mobile version