चुनाव आयोग की अच्छी पहल

चुनाव आयोग लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के पक्ष में हैं. इससे खर्चों में काफी कमी आयेगी और साथ में ही कई कीमती जानें भी बचेगी. हमारे जवानों और मतदान कर्मियों को लगातार बार-बार दुर्गम इलाकों में मतदान सम्पन्न कराने के लिये जाना पड़ता हैं. इसमें भी कमी आयेगी. जवानों को भी एक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 11, 2017 6:34 AM
चुनाव आयोग लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के पक्ष में हैं. इससे खर्चों में काफी कमी आयेगी और साथ में ही कई कीमती जानें भी बचेगी. हमारे जवानों और मतदान कर्मियों को लगातार बार-बार दुर्गम इलाकों में मतदान सम्पन्न कराने के लिये जाना पड़ता हैं. इसमें भी कमी आयेगी. जवानों को भी एक ही दिन विशेष सेवा देनी पड़ेगी.
मतदानकर्मी को भी एक ही दिन मतदान करवाने के लिए दूसरे जगहों पर जाना होगा. उनकी ड्यूटी भी नहीं छूटेगी. वे भी अपनी ड्यूटी अच्छे से कर पायेंगे. इससे चुनाव आचार संहिता बार-बार लगने से विकास कार्यों में आनेवाली अड़चनें कम होंगे. आखिर अलग -अलग होने वाले चुनाव का बोझ जनता को ही वहन करना होता हैं.
सीमा साही ,बोकारो

Next Article

Exit mobile version