एफिडेविट की जगह आधार

आजकल हर चीज में एफिडेविट मांगा जाता है जबकि एफिडेविट में जो चाहिए वह सब व्यक्ति के बिना उपस्थित हुए भी मिल जाता है. इस पुराने नियम को बदल देना चाहिए. इस नियम की वजह से लाखों छात्रों को अनावश्यक परेशानी का सामनुा करना पड़ता है. इसलिए एफिडेविट की जगह संबंधित व्यक्ति से एक निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 11, 2017 6:34 AM

आजकल हर चीज में एफिडेविट मांगा जाता है जबकि एफिडेविट में जो चाहिए वह सब व्यक्ति के बिना उपस्थित हुए भी मिल जाता है. इस पुराने नियम को बदल देना चाहिए.

इस नियम की वजह से लाखों छात्रों को अनावश्यक परेशानी का सामनुा करना पड़ता है. इसलिए एफिडेविट की जगह संबंधित व्यक्ति से एक निर्धारित फॉर्मेट में आवश्यकतानुसार पूर्ण विवरण देते हुए स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र मांगा जाना चाहिए. इस स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र को आधार संख्या से जोड़ा जा सकता है. जिन आवेदकों के पास आधार नंबर मौजूद है, उन्हें यह सुविधा अवश्य मिलनी चाहिए. सरकार इस जरूरी विषय पर विचार करे और आम लोगों की सुविधा पर ध्यान दे.

अर्जुन प्रसाद, इमेल से

Next Article

Exit mobile version