33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नहीं बना मध्याह्न भोजन, भूखे पेट बच्चे लौटे

फोटो है मांडर 1 2:20 मे बंद पड़ा स्कूल का कार्यालय, मांडर 2 बच्चों से जानकारी लेते मुखिया व वार्ड सदस्य चटवल का उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मांडऱ मांडर के चटवल स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न भोजन नहीं बना. इससे बच्चे भूखे रह गये. बताया जा रहा है कि विद्यालय में सभी इंतजाम […]

फोटो है मांडर 1 2:20 मे बंद पड़ा स्कूल का कार्यालय, मांडर 2 बच्चों से जानकारी लेते मुखिया व वार्ड सदस्य चटवल का उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मांडऱ मांडर के चटवल स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न भोजन नहीं बना. इससे बच्चे भूखे रह गये. बताया जा रहा है कि विद्यालय में सभी इंतजाम थे, लेकिन लापरवाही की वजह से रसोईयों को चावल व अन्य सामान नहीं मिला, जिससे भोजन नहीं बना और बच्चे पढ़ाई करने के बाद भूखे पेट घर चले गये. जानकारी मिलने पर मुखिया प्रेमा उरांव, वार्ड सदस्य असलम अंसारी व अन्य ग्रामीण विद्यालय पहंुचे़ उन्होंने बच्चों, शिक्षकों व रसोइयों से इस संबंध में बात की. उन्हें बताया गया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता मिंज व संयोजिका सुशीला उराइन मंगलवार को स्कूल आयी ही नहीं. इस कारण न तो स्कूल का कार्यालय खुला और न ही गोदाम. बाद में इसकी जानकारी बीडीओ गोपी उरांव व बीइइओ को दी गयी. तब अपराह्न करीब 2:30 बजे प्रधानाध्यापिका व सीआरपी विनोद महतो स्कूल पहुंचे़ प्रधानाध्यापिका ने सफाई दी कि किसी काम की वजह से वह स्कूल नहीं आ पायी थी. इसके बाद अपराह्न करीब तीन बजे मध्याह्न भोजन बना, जब तक अधिकतर बच्चे जा चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें