31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मृत्यु एक सच्‍चाई है : बिशप बरवा

सिमडेगा : सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप हाउस में कार्यरत फादर जोवाकिम लकड़ा के निधन पर सामटोली पल्ली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता बिशप विसेंट बरवा उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि मृत्यु एक महान सच्चई है, जिसे टाला […]

सिमडेगा : सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप हाउस में कार्यरत फादर जोवाकिम लकड़ा के निधन पर सामटोली पल्ली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता बिशप विसेंट बरवा उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि मृत्यु एक महान सच्चई है, जिसे टाला नहीं जा सकता.

प्रत्येक व्यक्ति को मृत्यु का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि फादर जोवाकिम जीवन भर पुरोहित के रूप में भलाई का कार्य करते रहे तथा निष्ठा एवं इमानदारी पूर्वक पुरोहिताई के दायित्व का निर्वहन किया. बिशप बरवा ने कहा कि हम ईश्वरीय जीवन जी कर ही ईश्वरीय राज्य के भागी बन सकते हैं. सभी का जीवन यीशु ख्रिस्त के लिये समर्पित है. मृत्यु के बाद भी हम प्रभु यीशु के प्रिये बन जाते हैं. मिस्सा समारोह के दौरान गुमला धर्म प्रांत के बिशप पौल लकड़ा ने दिवंगत फादर जोवाकिम लकड़ा के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि फादर जोवाकिम दूसरों के लिये प्रेरणा स्नेत थे. उनका पुरोहिताई जीवन काफी प्रभावशाली था.

रांची के फादर इगAेस टोपनो व सरायकेला के फादर फेलिक्स एक्का ने भी संवेदनाएं व्यक्त की. मिस्सा अनुष्ठान के बाद फादर जोवाकिम लकड़ा दफन धर्म विधि संपन्न कराया गया. दफन धर्म विधि में फादर बेंजामिन केरकेट्टा, फादर इगAेस टेटे,फादर अंथ्रेस सोरेंग, फादर अनिल बाड़ा, फादर शैलेस केरकेट्टा, फादर मरियानुस गुलाब लुगून, फादर थोमस सोरेंग, फादर विजय मनोहर तिर्की, फादर यूजिन टोप्पो, फादर इसीदोर केरकेट्टा, फादर इलियाजर खाखा, फादर स्टेफन मिंज, फादर पीटर मिंज, फादर पौलुस, फादर तोबियस सोरेंग, फादर बर्बट कुजूर, फादर कोर्नेलियुस तिर्की, फादर पात्रिक बाड़ा,फादर सेबेस्तीयन, फादर जोर्ज खेस, फादर माश्रेल केरकेट्टा, फादर नेस्तोर, फादर अजीत सारस, फादर अनुरंजन पूर्ति, फादर राजेश केरकेट्टा, फादर जोन, फादर दमासियुस, फादर मुक्ति सहित काफी संख्या में पुरोहित, धर्म बहनें व विश्वासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें