36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

…जब बुजुर्ग को खाना खिलाकर एयर होस्टेस ने जीता दिल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर लोगों की जमकर वाहवाही बटोर रही है. इस तस्वीर में एक फ्लाइट अटेंडेंट एक बुजुर्ग महिला को चम्मच से खाना खिलाती हुई दिख रही है. यह तस्वीर फिलीपींस एयरलाइंस की है, जिसे फेसबुक यूजर रीना शेरिल एस्ताबिलियो डाजाओ ने अपने पेज पर शेयर किया है. अपने पेज पर […]

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर लोगों की जमकर वाहवाही बटोर रही है. इस तस्वीर में एक फ्लाइट अटेंडेंट एक बुजुर्ग महिला को चम्मच से खाना खिलाती हुई दिख रही है. यह तस्वीर फिलीपींस एयरलाइंस की है, जिसे फेसबुक यूजर रीना शेरिल एस्ताबिलियो डाजाओ ने अपने पेज पर शेयर किया है.
अपने पेज पर उन्होंने लिखा कि यह महिला जो कोई भी है, भगवान इसे ढेर सारा आशीर्वाद दें और इसे इस सदी का सबसे अच्छा केबिन क्रू बनाये. इस तस्वीर के वायरल होने के कुछ समय बाद रीना शेरिल ने अपने फेसबुक पेज पर एक और पोस्ट लिखा, जिसमें उसने इस एयर हॉस्टेस के नाम का खुलासा करते हुए लिखा-
डियर चेट,
आखिरकार मैंने आपको खोज ही निकला. बस, इतना कहना चाहती हूं कि आप एक बेहतरीन इंसान हैं. हमने पिछले कुछ महीनों में इंटरनेट पर कई वाहियात खबरें देखीं. एक बुजुर्ग महिला के प्रति आपने जो व्यवहार दिखाया, उसे देखकर लगा कि आज भी इस दुनिया में आप जैसे अच्छे लोग मौजूद हैं.
आप जैसे लोग पूरी ईमानदारी से अपना काम करते हैं, भले ही कोई देख रहा हो या नहीं. फ्लाइट के दौरान काफी थक जाने के बावजूद आपके चेहरे पर हर वक्त एक मुस्कुराहट होती है, जो हमें सुकून देती है. अगली बार जब मैं कोई फ्लाइट लूं, तो मुझे भी आप जैसी फ्लाइट अटेंडेंट मिले, जिसके पास बड़ा दिल हो और जो यात्रियों का अच्छे से ख्याल रखे. फ्लाइट लेट होने पर शिकायत करने के बजाय मैं शांत रहूंगी और आपकी परेशानी को समझने की कोशिश करूंगी. आप जो काम करते हो, वह आसान नहीं है और बेहद चुनौतीपूर्ण है. बावजूद इसके, आप लोग खुशी-खुशी हमारी सेवा करते हैं. एक यात्री के तौर पर मैं जिंदगी में एक बार आपसे जरूर मिलना चाहती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें