30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सेना में ऑफिसर बनने का मौका

एनडीए एवं एनए एग्जामिनेशन (II), 2019 प्रीति सिंह परिहार देश सेवा का जज्बा लेकर सेना में जानेवाले युवाओं को बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है. सेना की नौकरी बहुत ही शानदार और गौरवपूर्ण करियर विकल्प है. यही वजह है कि हर वर्ष बड़े पैमाने पर युवा सेना में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाली […]

एनडीए एवं एनए एग्जामिनेशन (II), 2019

प्रीति सिंह परिहार
देश सेवा का जज्बा लेकर सेना में जानेवाले युवाओं को बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है. सेना की नौकरी बहुत ही शानदार और गौरवपूर्ण करियर विकल्प है. यही वजह है कि हर वर्ष बड़े पैमाने पर युवा सेना में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाली विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होते हैं.
आप भी अगर भारतीय सेना में भविष्य संवारने का सपना देख रहे हैं, तो नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) एवं नेवल एकेडमी (एनए) एग्जामिनेशन (II), 2019 के माध्यम से अपने सपने काे साकार कर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित होनेवाली यह परीक्षा सेना में बतौर ऑफिसर जॉब शुरू करने का मौका देती है. नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) भारतीय सशस्त्र सेना की एक संयुक्त सेवा एकेडमी है, जिसमें सेना के तीनों अंगों, थलसेना, नौसेना और वायुसेना के कैडेट को एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है.
इसके बाद कैडेट को सेवा के लिए सेना के तीनों अंगों में उनके पदों पर भेजा जाता है. यूपीएससी ने एनडीए एवं एनए एग्जामिनेशन (II), 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो 3 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा की करें तैयारी
बेहतर तैयारी के लिए सबसे अहम है एक स्मार्ट स्टडी प्लान. इसलिए अपना समय और एनडीए पाठ्यक्रम को कुशलता से मैनेज करें. तैयारी शिड्यूल को अच्छे से व्यवस्थित करें, ताकि आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. अपने बेसिक को अच्छे से क्लीयर करें. मूल बातों यानी बेसिक से विषयों की तैयारी शुरू करें. यदि बेसिक क्लीयर होता है, तो आप उच्च स्तर के प्रश्नों को हल करने में सक्षम हो जाते हैं. पूरे पाठ्यक्रम का विश्लेषण करें और उन विषयों को चिह्नित करें, जिनके लिए अधिक एकाग्रता की जरूरत है.
जनरल नॉलेज एवं इंग्लिश पर फोकस करें. इस परीक्षा को पास करने के लिए इंग्लिश में पकड़ होना जरूरी है. आपका इंग्लिश ज्ञान सिर्फ लिखने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बोलने में भी दक्षता आवश्यक है. इंग्लिश बोलने में अगर प्रवाह है, तो साक्षात्कार के समय चयनकर्ताओं पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. जनरल नॉलेज पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है, इसके लिए समाचार पत्र, पत्रिकाएं, जर्नल, प्रसिद्ध लेखकों की किताबें, जो समसामयिक मुद्दों एवं घटनाक्रम पर केंद्रित हों, का अच्छे से अध्ययन करें.
पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र हल करने को अपनी तैयारी का हिस्सा बनायें. इससे प्रश्न हल करने में आपकी स्पीड बढ़ेगी और परीक्षा के पैटर्न एवं प्रश्न किस कदर कठिन हो सकते हैं, यह समझने में मदद मिलेगी. एनडीए की तैयारी के लिए बाजार में कई तरह की किताबें मौजूद हैं,उनमें स्वयं को उलझाने के बजाय सही किताबों का चयन करें. सेहत और व्यक्तित्व के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करें. एनडीए में सफलता के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ अच्छी सेहत और व्यक्तित्व विकास की भी अहम भूमिका होती है. इसलिए अपने खान-पान, योग एवं ध्यान के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ एवं तनाव मुक्त रखने को भी अहमियत दें.
बेहतर तैयारी के लिए सबसे अहम है एक स्मार्ट स्टडी प्लान. इसलिए अपना समय और एनडीए पाठ्यक्रम को कुशलता से मैनेज करें. तैयारी शिड्यूल को अच्छे से व्यवस्थित करें, ताकि आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. अपने बेसिक को अच्छे से क्लीयर करें. मूल बातों यानी बेसिक से विषयों की तैयारी शुरू करें. यदि बेसिक क्लीयर होता है, तो आप उच्च स्तर के प्रश्नों को हल करने में सक्षम हो जाते हैं. पूरे पाठ्यक्रम का विश्लेषण करें और उन विषयों को चिह्नित करें, जिनके लिए अधिक एकाग्रता की जरूरत है.
जनरल नॉलेज एवं इंग्लिश पर फोकस करें. इस परीक्षा को पास करने के लिए इंग्लिश में पकड़ होना जरूरी है. आपका इंग्लिश ज्ञान सिर्फ लिखने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बोलने में भी दक्षता आवश्यक है. इंग्लिश बोलने में अगर प्रवाह है, तो साक्षात्कार के समय चयनकर्ताओं पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. जनरल नॉलेज पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है, इसके लिए समाचार पत्र, पत्रिकाएं, जर्नल, प्रसिद्ध लेखकों की किताबें, जो समसामयिक मुद्दों एवं घटनाक्रम पर केंद्रित हों, का अच्छे से अध्ययन करें.
पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र हल करने को अपनी तैयारी का हिस्सा बनायें. इससे प्रश्न हल करने में आपकी स्पीड बढ़ेगी और परीक्षा के पैटर्न एवं प्रश्न किस कदर कठिन हो सकते हैं, यह समझने में मदद मिलेगी. एनडीए की तैयारी के लिए बाजार में कई तरह की किताबें मौजूद हैं,उनमें स्वयं को उलझाने के बजाय सही किताबों का चयन करें. सेहत और व्यक्तित्व के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करें. एनडीए में सफलता के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ अच्छी सेहत और व्यक्तित्व विकास की भी अहम भूमिका होती है. इसलिए अपने खान-पान, योग एवं ध्यान के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ एवं तनाव मुक्त रखने को भी अहमियत दें.
भर्ती के लिएपदों की संख्या
एनडीए एवं एनए परीक्षा के परिणाम के आधार पर इस बार 415 पद भरे जायेंगे. इनमें से एनडीए के 370 पद हैं, जिसमें थल सेना के 208, नौसेना के 42 और वायु सेना के 120 (इसमें ग्राउंड ड्यूटी के भी 28 पद शामिल हैं) पद हैं. एनए (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) के तहत 45 पद हैं. एनडीए एवं एनए की प्रशिक्षण क्षमता के अनुसार पदों की संख्या में बदलाव हो सकता है.
भर्ती के लिएपदों की संख्या
एनडीए एवं एनए परीक्षा के परिणाम के आधार पर इस बार 415 पद भरे जायेंगे. इनमें से एनडीए के 370 पद हैं, जिसमें थल सेना के 208, नौसेना के 42 और वायु सेना के 120 (इसमें ग्राउंड ड्यूटी के भी 28 पद शामिल हैं) पद हैं. एनए (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) के तहत 45 पद हैं. एनडीए एवं एनए की प्रशिक्षण क्षमता के अनुसार पदों की संख्या में बदलाव हो सकता है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
ऐसे अविवाहित अभ्यर्थी, जिनका जन्म 2 जनवरी, 2001 से पहले एवं 1 जनवरी, 2004 के बाद न हुआ हो, आवेदन कर सकते हैं. एनडीए में थल सेना विंग के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं एवं नौसेना विंग, वायु सेना विंग एवं एनए (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) के लिए फिजिक्स एवं मैथ्स के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है. इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. शारीरिक मानक की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
चयन प्रक्रिया के बारे में जानें
नेशनल डिफेंस एकेडमी के 2 जुलाई, 2020 से शुरू होनेवाले 144वें कोर्स एवं 106वें नेवल एकेडमी कोर्स में प्रवेश के लिए यूपीएससी की ओर से 17 नवंबर, 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सेना के सेवा चयन बोर्ड यानी एसएसबी के लिए बुलाया जायेगा. इसमें बुद्धिमत्ता एवं व्यक्तित्व परीक्षण होगा.
एसएसबी के दो चरण होते हैं, पहले में बुद्धिमत्ता परीक्षण, पिक्चर परसेप्शन एवं डिस्क्रिप्शन टेस्ट होगा. दूसरे में इंटरव्यू, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर टास्क, साइकोलॉजी टेस्ट होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों को मेरिट सूची के आधार पर नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रवेश मिलेगा. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर कमीशन प्राप्त करनेवाले अभ्यर्थी थल सेना में लेफ्टिनेंट, नौसेना में सब लेफ्टिनेंट एवं वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर करियर शुरू करेंगे.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
ऐसे अविवाहित अभ्यर्थी, जिनका जन्म 2 जनवरी, 2001 से पहले एवं 1 जनवरी, 2004 के बाद न हुआ हो, आवेदन कर सकते हैं. एनडीए में थल सेना विंग के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं एवं नौसेना विंग, वायु सेना विंग एवं एनए (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) के लिए फिजिक्स एवं मैथ्स के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है. इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. शारीरिक मानक की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
चयन प्रक्रिया के बारे में जानें
नेशनल डिफेंस एकेडमी के 2 जुलाई, 2020 से शुरू होनेवाले 144वें कोर्स एवं 106वें नेवल एकेडमी कोर्स में प्रवेश के लिए यूपीएससी की ओर से 17 नवंबर, 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सेना के सेवा चयन बोर्ड यानी एसएसबी के लिए बुलाया जायेगा. इसमें बुद्धिमत्ता एवं व्यक्तित्व परीक्षण होगा. एसएसबी के दो चरण होते हैं, पहले में बुद्धिमत्ता परीक्षण, पिक्चर परसेप्शन एवं डिस्क्रिप्शन टेस्ट होगा.
दूसरे में इंटरव्यू, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर टास्क, साइकोलॉजी टेस्ट होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों को मेरिट सूची के आधार पर नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रवेश मिलेगा. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर कमीशन प्राप्त करनेवाले अभ्यर्थी थल सेना में लेफ्टिनेंट, नौसेना में सब लेफ्टिनेंट एवं वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर करियर शुरू करेंगे.
परीक्षा के पैटर्न को समझें
लिखित परीक्षा में कुल 900 अंक के दो पेपर होंगे. दोनों पेपर के लिए ढाई-ढाई घंटे का समय दिया जायेगा. पहला पेपर मैथमेटिक्स का 300 अंक का होगा. दूसरा पेपर जनरल एबिलिटी टेस्ट का होगा, जिसके लिए 600 अंक निर्धारित हैं. दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे और दोनों ही पेपर इंग्लिश एंव हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है.
प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3(0.33) अंक काट लिये जायेंगे. इसलिए उत्तर देते वक्त बहुत सावधानी बरतें. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को एसएसबी के लिए बुलाया जायेगा. एसएसबी टेस्ट/ इंटरव्यू 900 अंक को होगा. पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
लिखित परीक्षा में कुल 900 अंक के दो पेपर होंगे. दोनों पेपर के लिए ढाई-ढाई घंटे का समय दिया जायेगा. पहला पेपर मैथमेटिक्स का 300 अंक का होगा. दूसरा पेपर जनरल एबिलिटी टेस्ट का होगा, जिसके लिए 600 अंक निर्धारित हैं. दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे और दोनों ही पेपर इंग्लिश एंव हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे.
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3(0.33) अंक काट लिये जायेंगे. इसलिए उत्तर देते वक्त बहुत सावधानी बरतें. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को एसएसबी के लिए बुलाया जायेगा. एसएसबी टेस्ट/ इंटरव्यू 900 अंक को होगा. पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें