मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का निधन
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार इस वर्ष मणिपुर राज्य जितना बजट स्वनिर्भर समूहों को आगे बढ़ने की योजना पर खर्च करेगी. बुधवार शाम यह घोषणा राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने की. वे सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में आयोजित दूसरे सरस मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के बड़े नेताओं का बंगाल आना शुरू हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का मालदा दौरा अभी संपन्न हुआ है. उसके के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलीगुड़ी आ रहे हैं.
सिलीगुड़ी के प्रवेशद्वार दार्जिलिंग मोड़ के निकट सिलीगुड़ी गेट बुधवार को जगमग हो गया. इसकी लाइटिंग ने सभी का मन मोह लिया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग में अन्य परियोजनाओं के साथ इस गेट का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा आज से पंचम महानंदा सेतु की भी शुरूआत हो गयी है.
दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज में एक बार फिर से प्रशासन ने एक नाबालिग की शादी रूकवायी और परिवार से लड़की के बालिग नहीं तक शादी नहीं करने का मुचलका लिखवाया. घटना कुमारगंज थाने के मस्जिदपाड़ा इलाके की है. जानकारी के मुताबिक 16 साल की लड़की की शादी बालुरघाट ब्लॉक अस्पतालपाड़ा में तय हुयी थी.
जगन्नाथ बर्मन एक समय लखपति हुआ करते थे. लेकिन आज उनके पास इलाज तो दूर की बात, खाने तक के पैसे नहीं है. माथाभांगा-1 ब्लॉक के नयारहाट ग्राम पंचायत के पानीग्राम निवासी जगन्नाथ बर्मन की कभी बाजार में खाद की दुकान हुआ करती थी. चार लोगों का उनका परिवार अच्छे से रह रहा था. लेकिन पेट की बीमारी ने ऐसा पकड़ा की सबकुछ बिक गया.
बागडोगरा के चौपुकुरिया इलाके में पेयजल की आपूर्ति बंद है. जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. जिसके कारण इनमें काफी रोष भी है. फांसीदेवा ब्लॉक के ईटमूड़ी सिंघीजोड़ा ग्राम पंचायत इलाके में पहले पेयजल की आपूर्ति नहीं होती थी.
नेताजी की 123 वीं जयंती पर आमरा बांगाली की ओर से उनके लापता होने के रहस्य से पर्दा उठाने की मांग उठी है.इसके साथ ही आमरा बंगाली नामक संगठन ने मुखर्जी कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. साथ ही आजाद हिंद सरकार की संपत्ति कहां है, इस तत्थ को भी उजागर करने की मांग रखी गयी है. संगठन की ओर से सेना में बंगाली रेजिमेंट गठन करने की भी मांग की गयी है.
बुधवार दोपहर को सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. मृतक का नाम रवि दास (55) है. यह सड़क हादसा कुशमंडी थाना के मंगलपुर इलाके में घटी है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए रास्ते पर जाम लगा दिया. बाद में पुलिस पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया.