बर्नपुर : आइएसपी में बीएमएस ने किया प्रदर्शनबर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ (बीएमएस) ने उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता सहित विभिन्न मांगो को लेकर मंगलवार को टनल गेट पर प्रदर्शन किया. कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासनिक) सीएस सिन्हा को ज्ञापन सौंपा. रविशंकर सिंह, कमल सिंह, दीपक सिंह, गुरूपद कोले, जावेद अख्तर, अमित सिंह, अजय सिंह, शंकर मेहता, संदीप चटर्जी, विजय कुमार, राकेश कुमार, संजय सिंह, सत्य नारायण आदि शामिल थे.