शिल्पाचंल में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की तैयारिया धूमधाम से की गयी. माघ महीने के पांचवे दिन बुद्धि और विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा से बाजार पूरी तरह पट गये है. बर्नपुर बस स्टैंड, अपर रोड, कोर्ट बाजार, गिरजा मोड आदि स्थानों पर सरस्वती प्रतिमाएं विभिन्न प्रकार की सजी थी.
आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने शनिवार को नरसिंह बांध यूनाईटेड क्लब की श्री श्री सरस्वती पूजा पंडाल उद्घाटन किया.
सालानपुर प्रखण्ड के नामोकेशिया में रानीगंज कोलफील्ड एरिया (आरसीएफए) पुनर्वास परियोजना का कार्य तीसरी बार आदिवासियों ने रोक दिया. पुलिस की मौजूदगी में अमल नस्कर 25-30 आदिवासी महिलाओं के साथ पहुंचे और ठेका प्राप्त ब्रिज एंड रूफ कंपनी के अधिकारियों से कार्य का वर्क आर्डर दिखाने को कहा. वर्क आर्डर लेकर आते इसके पूर्व ही कार्य रोक दिया और उन्हें कार्य न करने की हिदायत दी.
आसनसोल के एचएलजी अस्पताल में शनिवार को चिकित्सकों की टीम ने जामबाद निवासी हरी किशोर माजी (32) के पैरों का सफल ऑपरेशन किया. टीम में शल्य चिकित्सक डॉ. अनिल कोचर, एनेस्थेसिया स्पेशलिट डॉ. अनिल कुमार सहित एचएलजी अस्पताल के कई चिकित्सक व तकनीकी टीम शामिल थी. सर्जन डॉ कोचर ने कहा की श्री माझी का शनिवार को पांचवे चरण के ऑपरेशन में पैर की प्लास्टिक सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग की गयी.
कुल्टी थाना क्षेत्र के पानुरी गांव इलाका निवासी कार्तिक चंद्र मंडल के घर में घुसकर जानलेवा हमला व चोरी करने के मामले में कुल्टी थाना पुलिस ने आरोपी श्यामल मंडल को गिरफ्तार कर उसे शनिवार को आसनसोल जिला कोर्ट
जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर इलाके की रहने वाली विवाहिता के घर में घुसकर उसे जलाने का प्रयास करने के आरोप में जामुड़िया थाना पुलिस ने इलाके से आरोपी मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार कर शनिवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया.
केटेरर राणा बनर्जी हत्या कांड में आरोपी कृष्णेन्दू मुखर्जी ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को जिला सेशन कोर्ट में अतिरिक्त जिला जज (एडीजे) स्पेशल कोर्ट मनोज राय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. उसके पक्ष में सर्वोच्च अदालत के अधिवक्ता मृगेंद्र सिंह ने जमानत की अर्जी दी.
नादनघाट थाना अंतर्गत आटकेडांगा मे ससुराल में विवाहिता महिला सोनेहार बुबु (28) की अस्वभाविक मौत के आरोप मै मायके की ओर से ससुराल के तीन सदस्यो के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज किया गया.