फर्जी सर्टिफिकेट मामले में विश्व भारती के पूर्व कुलपति दिलीप सिन्हा, पूर्व निबंधक दिलीप कुमार मुखोपाध्याय तथा फर्जी सर्टिफिकेट जमा कर नौकरी करनेवाली मुक्ति देवी को बोलपुर महकमा अदालत के न्यायाधीश अरविंद मिश्र ने सुनवाई के बाद दोषी करार दिया. सजा गुरुवार को सुनाई जायेगी. 15 सालों के बाद इस मामले में सुनवाई के बाद निर्णय आया है.
जिले के पाड़ा थाना अंतर्गत पुरूलिया-बराकर सड़क के दसेरडांगा गांव के समक्ष अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से एक की मौत हो गई.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने का दौर बुधवार को भी शिल्पांचल में जारी रहा. आतंकियों तथा पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बदला लेने के लिए सेना को खुली छूट देने की मनांग की गई. विरोध प्रदर्शन, रैलियों, पदयात्राओं का दौर जारी रहा.
हिंदी साहित्य के प्रख्यात आलोचक, साहित्यकार व रचनाकार नामवर सिंह के आकस्मिक निधन से आसनसोल सहित शिल्पांचल के साहित्यकार, शिक्षक तथा हिंदी प्रेमी आहत है. सभी ने इसे अपूरणीय क्षति कहा है. शिल्पांचल के साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने उनके निधन को हिंदी साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति बतायी. सनद रहे कि हिंदी माध्यम शिक्षा विकास मंच की पहल पर वे 20 मार्च, 2012 को आसनसोल आये थे. उनके स्वागत में कॉलेज स्टूडेंट्सों का सैलाब उमड़ पड़ा था.
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने चालू वित्तीय वर्ष के 31 जनवरी तक कोयला उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 6.6 फीसदी पॉजिटिव ग्रोथ किया है. कंपनी की सिर्फ दो अनुषंगी कंपनियां- बीसीसीएल एवं एमसीएल को छोड़ शेष कंपनियों का प्रोडक्शन ग्रोथ पॉजिटिव है. इनमें इसीएल सबसे अग्रणी बनी हुई है.
हीरापुर थाना अंतर्गत नरसिंहबांध अंबेडकर नगर निकासी गैलेक्सी मॉल के बंगाल प्रोटेक्टिव गार्ड प्राईवेट लिमिटेड कर्मी रज्जन हेला (38) की मंगलवार को कार्य के दौरान सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. सहयोगी कर्मी निर्मल मंडल, आनंद राउत तथा तरूण बाग उसे इलाज के लिये एचएलजी अस्पताल ले गये.
अंडाल थाना ने मोटरसाइकिल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 19 बाइक बरामद किया है जो बीरभूम जिला के इलम बाजार एवं काकस थाना क्षेत्र से बरामदक किया. मामले में तीन बाइक लिफ्टर को दबोचा है. थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले सूचना मिली की इलाके से चुराए गए बाइक को बीरभूम जिला के इलम बाजार और काकस थाना क्षेत्र में बदमाश के घर में रखा हैं.
पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सीआीपीएफ जवानों के सम्मान में मंगलवार को भी शिल्पांचल के विभिन्न अस्पतालों, पारामेडिकल कॉलेज के स्टूडेंटस, शिक्षण संस्थानों एवं व्यवसायिक संगठनों ने पदयात्राएं निकाली. आसनसोल में कई स्थानों पर मोमबत्ती जुलूस, मौन रैलियां निकाली गई.