29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ICC Cricket World Cup 2019 09 दिन शेष : उलटफेर करने में माहिर है बांग्लादेश

दिल्‍ली : बांग्लादेश टीम की गिनती विश्व कप की ‘छुपेरुस्तम’ टीमों में की जाती है. अपने पहले ही विश्व कप में पाकिस्तान को हरानेवाले बांग्लादेशी टाइगर्स ने 2007 के विश्व कप में भारत को उसके पहले ही मैच में मात दी थी. पिछले विश्व कप में टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची, जहां भारत के साथ […]

दिल्‍ली : बांग्लादेश टीम की गिनती विश्व कप की ‘छुपेरुस्तम’ टीमों में की जाती है. अपने पहले ही विश्व कप में पाकिस्तान को हरानेवाले बांग्लादेशी टाइगर्स ने 2007 के विश्व कप में भारत को उसके पहले ही मैच में मात दी थी. पिछले विश्व कप में टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची, जहां भारत के साथ कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.

भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में सफल रही थी, लेकिन रोहित शर्मा के कैच पर रूबेल हसन की गेंद को नो बॉल दिये जाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. बांग्लादेश का पहला मैच दो जून को द अफ्रीका के साथ है. टीम का मनोबल ऊंचा होगा, टीम ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज व आयरलैंड को हरा त्रिकोणीय सीरीज जीती है.
विश्व कप के 20 वर्ष के सफर चौंकाने वाले प्रदर्शन
पस्त हुआ पाकिस्तान (विश्वकप 1999)
1999 में इंग्लैंड में अपने पहले विश्व कप में बांग्लादेश ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हरा कर सनसनी मचा दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने महज 224 रनों का साधारण लक्ष्य रखा था, लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 161 रनों पर ढेर हो गयी.
भारत को किया बाहर (विश्वकप 2007)
इस विश्वकप में बांग्लादेश ने भारत को हराकर क्रिकेट के सारे समीकरण बदल दिये थे. सचिन, सेहवाग, द्रविड़ और गांगुली जैसे धाकड़ बल्लेबाजों वाली टीम को केवल 191 रन पर ढेर करके पांच विकेट शेष रहते जीत दर्ज की थी. इस हार के साथ ही भारत विश्वकप से बाहर हो गया था.
दक्षिण अफ्रीका को दी मात (विश्वकप 2007)
भारत जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद सुपर आठ में पहुंची बांग्लादेश की टीम ने यहां भी एक बड़ा उलटफेर किया था. उसने सुपर-8 के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर क्रिकेट पंडितों को एक बार फिर से चौंका दिया. बांग्लादेश ने 251 रन बनाये थे व द अफ्रीका को 184 रनों पर समेट दिया था.
इस विश्व कप में बांग्लादेश के मैच
दिन बनाम समय
2 जून द अफ्रीका दोपहर 3:00 बजे से
5 जून न्यूजीलैंड शाम 6:00 बजे से
8 जून इंग्लैंड दोपहर 3:00 बजे से
11 जून श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे से
17 जून वेस्टइंडीज दोपहर 3:00 बजे से
20 जून ऑस्ट्रेलिया दोपहर 3:00 बजे से
24 जून अफगानिस्तान दोपहर 3:00 बजे से
2 जुलाई भारत दोपहर 3:00 बजे से
5 जुलाई पाकिस्तान दोपहर 3:00 बजे से
विश्व कप में प्रदर्शन
वर्ष प्रदर्शन
1999 ग्रुप स्तर
2003 ग्रुप स्तर
2007 सुपर 8
2011 ग्रुप स्तर
2015 क्वार्टर फाइनल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें