27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ प्रबल दावेदार होगी भारतीय टीम

मैनचेस्टर : भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी विश्व कप मुकाबले में निश्चित रूप से प्रबल दावेदार होगी. हालांकि, संभावना है कि बारिश क्रिकेट प्रेमियों का मजा किरकिरा कर दे, जिनके लिए दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच हमेशा दिलचस्पी भरा होता है. भले ही खिलाड़ियों को लगे कि यह एक […]

मैनचेस्टर : भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी विश्व कप मुकाबले में निश्चित रूप से प्रबल दावेदार होगी. हालांकि, संभावना है कि बारिश क्रिकेट प्रेमियों का मजा किरकिरा कर दे, जिनके लिए दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच हमेशा दिलचस्पी भरा होता है. भले ही खिलाड़ियों को लगे कि यह एक अन्य मैच की तरह होगा, लेकिन शायद सभी दिल में जानते हैं कि यह एक विशेष मैच है.

मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के कौशल के सामने लोकेश राहुल की तकनीक की परीक्षा होगी. सचिन तेंडुलकर ने भी भारतीय बल्लेबाजों को आमिर के खिलाफ अधिक आक्रामक होने की सलाह दी, जबकि कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे आदर्श मानसिकता के साथ मैदान पर उतरें. हालांकि, पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे खिलाड़ियों के लिए यह अवसर थोड़ा दबाव बढ़ाने वाला होगा.

भारत-पाक के बीच क्रिकेट मुकाबला विश्व कप का हो या फिर कोई और मैच, यह कुछ इस तरह का होता है कि प्रशंसक मैच के नतीजे के हिसाब से नायक और विलेन बना लेते हैं, जो ताउम्र बरकरार रहते हैं. अजय जडेजा का 1996 विश्व कप क्वार्टरफाइनल में वकार यूनिस की गेंदों को रौंदना हो या फिर सलीम मलिक का ईडन गार्डेंस में 1987 में लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 गेंद में 72 रन की पारी खेलकर 90 हजार से ज्यादा दर्शकों को हैरान करना, कुछ ऐसे ही वाकये हैं.

लोगों को अब भी ये मैच याद हैं, जबकि वे भूल गये हैं कि दोनों मैच फिक्सर साबित हुए थे, जिन्होंने खेल को बदनाम किया. चेतन शर्मा को विश्व कप हैट्रिक या लॉर्ड्स टेस्ट में पांच विकेट झटकने की बजाय इसलिए याद रखा जाता है कि शारजाह में 1986 में उनकी अंतिम फुलटॉस गेंद पर जावेद मियांदाद ने छक्का जड़ा था.

प्रशंसकों के लिए यह मैच कितना अहम है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे ब्लैक में भी ज्यादा दाम में टिकट खरीदने को तैयार हैं, जबकि मौसम उनका जायका बिगाड़ सकता है. भारत ने अभी तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी छह मैचों में जीत हासिल की है, जो एकतरफा रहे. दोनों देशों के बीच बढ़ते सीमा पार तनाव के कारण कई वर्षों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गयी है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आमिर का पहला स्पेल निश्चित रूप से उनकी टीम के लिए काफी अहम होगा. राहुल और रोहित शर्मा पारी के शुरू में बहुत कम फुटवर्क दिखाते हैं, जिससे उन्हें थोड़ा ज्यादा सतर्क रहना होगा. कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है, उन्होंने एडिलेड में 2015 में शतक जड़ा था. अभी तक विश्व कप में उन्होंने सैकड़ा नहीं बनाया है और मैच की अहमियत को देखते हुए वह सैकड़ा जड़ने के प्रबल दावेदार हैं.

युवा खिलाड़ी जैसे हसन अली शाहीन शाह अफरीदी के लिए यह परीक्षा भरा होगा, क्योंकि उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की है. ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छा दिख रहा है, हालांकि परिस्थितियां सीम और स्विंग दोनों के माकूल होगी. भारत के मध्यक्रम को भी मैच में अपनी भूमिका अदा करनी होगी.

टीम प्रबंधन ने पिछले मैच में दिनेश कार्तिक को उनके अनुभव के कारण लिया था, लेकिन यह मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. परिस्थितियों के अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ियों की स्पिनरों के खिलाफ सहजता को देखते हुए कोहली शायद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से एक को बाहर बिठा सकते हैं और मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में चुन सकते हैं, जो इन हालात में विपक्षी टीम के लिए मुश्किल साबित हो सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार से शानदार गेंदबाजी करने की उम्मीद है. वहीं, भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी ट्रंप कार्ड होंगे. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन.

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, हसन अली, शाहदाब खान, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शाहिन शाह अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, इमाम वसीम और आसिफ अली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें