By Digital Sports Desk | Updated Date: Jul 12 2019 11:02PM
लंदन : आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि उनके देश में बड़े सितारों को बाहर करने के लिए सर्वश्रेष्ठ चरणबद्ध नीति है जबकि उप महाद्वीप में एक बार खिलाड़ी महान दर्जा हासिल कर ले तो उसके लिए ऐसा करना मुश्किल हो जाता है.
महेंद्र सिंह धौनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य को लेकर चल रहे विवाद के संदर्भ में जब वॉ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया की संन्यास लेने की नीति के बारे में बात की.
उन्होंने कहा, यह दिलचस्प है. आॅस्ट्रेलिया निश्चित रूप से ऐसा करता है. यह मायने नहीं रखता कि आप कौन हो क्योंकि आपको जाना ही होता है. आॅस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक वॉ को लगता है कि आॅस्ट्रेलिया के हालात की तुलना भारत से करना सही नहीं होगा.
उन्होंने कहा, शायद उप महाद्वीप में आपको ज्यादा स्वतंत्रता मिलती है क्योंकि 1.40 करोड़ लोग आपको फाॅलो कर रहे होते हैं. खिलाड़ी व्यक्ति नहीं रहता. वे महान बन जाते हैं, भगवान. इसके बाद बाहर होना बहुत मुश्किल हो जाता है.
जब लोग कुछ निश्चित उम्र के हो जाते हैं तो यह काफी चुनौतीपूर्ण बन जाता है. महेंद्र सिंह धौनी का आप जिक्र कर रहे हो, वह अब भी महान खिलाड़ी हैं.