32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बाजार की जर्जर सड़क को ले लोगों में आक्रोश

राजापाकर : प्रखंड मुख्यालय राजापाकर को जोड़ने वाली सड़क जो सनीचर हाट चौक से होती हुई राजापाकर बाजार, हाइस्कूल चौक होती हुई प्रखंड मुख्यालय को जाती है की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क तीन साल पहले विष्णु कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनायी गयी थी, जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था. सड़क बनने […]

राजापाकर : प्रखंड मुख्यालय राजापाकर को जोड़ने वाली सड़क जो सनीचर हाट चौक से होती हुई राजापाकर बाजार, हाइस्कूल चौक होती हुई प्रखंड मुख्यालय को जाती है की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है.

सड़क तीन साल पहले विष्णु कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनायी गयी थी, जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था. सड़क बनने के साथ ही टूटने लगी थी. प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हुआ था. इसके कारण सड़क के पांच साल भी पूरे नहीं हुए और सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं.
बरसात के दिनों में सड़कों में पानी जम जाते हैं. बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. हद तो तब हो गयी की सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा समय-समय पर सड़क टूटने पर मरम्मत की जाती है, लेकिन आज तक सड़क की ठेकेदार द्वारा मरम्मत नहीं की गयी.
इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी विधायक से लेकर जिला तक बाजारवासियों ने लिखित एवं मौखिक सूचना दी, लेकिन उस पर आज तक कार्रवाई नहीं की गयी. मालूम हो कि राजापाकर प्रखंड मुख्यालय का यह व्यस्ततम सड़क है. इस रास्ते से होकर बड़ी संख्या में गाड़ियां लोग प्रतिदिन प्रखंड मुख्यालय से लेकर महुआ अनुमंडल को जाती हैं, लेकिन मुख्य बाजार की सड़क की स्थिति देखकर सभी अचंभे में पड़ जाते हैं. बाजार की अभी जर्जर क्यों पड़ी हुई है.
ठेकेदार की मनमानी से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, उपप्रमुख विभा देवी, समाजसेवी महेंद्र गुप्ता, तपसी प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार यादव, अशोक राय, मुखिया कमल राय आदि लोगों ने बाजार की मुख्य सड़क की शीघ्र मरम्मत करते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की जिलाधिकारी से मांग की.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें