26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गांधी सेतु पर मरम्मत कार्य के दौरान गिरने से मजदूर की मौत

हाजीपुर/पटना. महात्मा गांधी सेतु पर मरम्मत के दौरान शनिवार की देर रात लिफ्ट से गिर कर एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मजदूर बिना सेफ्टी हुक लगाये हाइड्रोलिक लिफ्ट से नीचे आ रहा था, तभी पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ा. उसके साथ नीचे उतर रहे दूसरे मजदूर ने घटना की सूचना […]

हाजीपुर/पटना. महात्मा गांधी सेतु पर मरम्मत के दौरान शनिवार की देर रात लिफ्ट से गिर कर एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मजदूर बिना सेफ्टी हुक लगाये हाइड्रोलिक लिफ्ट से नीचे आ रहा था, तभी पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ा. उसके साथ नीचे उतर रहे दूसरे मजदूर ने घटना की सूचना तत्काल कंपनी के अधिकारियों को दी.
उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत लालबाबू मांझी की उम्र 24 वर्ष थी और वह छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पोखरैला गांव निवासी नगीना मांझी का पुत्र था.
कर रहा था पांच मार्च से काम
महात्मा गांधी सेतु पर काम कर रहे मजदूर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते पांच मार्च को वे लोग सात से आठ के जत्थे में आये थे, जिनमें लालबाबू भी आया था. शनिवार को देर रात पाया नंबर 32 और 33 के बीच काम चल रहा था. काम समाप्त होने के बाद लालबाबू अपने एक अन्य साथी के साथ हाइड्रोलिक लिफ्ट से नीचे आ रहा था. इसी दौरान वह लिफ्ट से फिसलकर नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल जाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी.
मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.
उन्होंने बताया कि लालबाबू ही अपने घर का एकमात्र सहारा था. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और दो साल का एक बेटे को छोड़ कर चला गया. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.
मृतक के घर पर मचा कोहराम
हाजीपुर/पटना : महात्मा गांधी सेतु पर मरम्मत के दौरान शनिवार की देर रात लिफ्ट से गिर कर एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मजदूर बिना सेफ्टी हुक लगाये हाइड्रोलिक लिफ्ट से नीचे आ रहा था, तभी पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ा. उसके साथ नीचे उतर रहे दूसरे मजदूर ने घटना की सूचना तत्काल कंपनी के अधिकारियों को दी.
उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत लालबाबू मांझी की उम्र 24 वर्ष थी और वह छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पोखरैला गांव निवासी नगीना मांझी का पुत्र था.
कर रहा था पांच मार्च से काम
महात्मा गांधी सेतु पर काम कर रहे मजदूर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते पांच मार्च को वे लोग सात से आठ के जत्थे में आये थे, जिनमें लालबाबू भी आया था. शनिवार को देर रात पाया नंबर 32 और 33 के बीच काम चल रहा था.
काम समाप्त होने के बाद लालबाबू अपने एक अन्य साथी के साथ हाइड्रोलिक लिफ्ट से नीचे आ रहा था. इसी दौरान वह लिफ्ट से फिसलकर नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल जाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी.
मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.
उन्होंने बताया कि लालबाबू ही अपने घर का एकमात्र सहारा था. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और दो साल का एक बेटे को छोड़ कर चला गया. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.
सेफ्टी बेल्ट बंधा था, पर नहीं लगाया हुक
लालबाबू के शरीर पर सेफ्टी बेल्ट लगा था, लेकिन उसने हुक नहीं लगाया था, जिसके कारण फिसलने पर उसे बचने के लिए कोई सहारा नहीं मिला और वह लगभग 100 फीट नीचे जमीन पर गिर पड़ा.
बिना सेफ्टी बेल्ट का हुक लगाये उसे हाइड्रोलिक लिफ्ट में कैसे बैठने दिया गया, यह जांच का विषय है. परियोजना से जुड़े अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से इसे एक बड़ा चूक भी मान रहे हैं क्योंकि इसकी सख्त मनाही है.
कॉन्ट्रैक्टर से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण
मैं जब अस्पताल में मृत मजदूर को देखने गया, उस समय भी वह सेफ्टी बेल्ट बांधे था. बिना हुक लगाये उसे कैसे लिफ्ट में बैठने दिया गया, इस बारे में कॉन्ट्रैक्टर से स्पष्टीकरण पूछने को कहा गया है. मजदूर निर्माण कंपनी के द्वारा बीमित था और अगले एक महीने में उसे बीमे के 8-10 लाख रुपये मिल जायेंगे.
वीरेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता, गांधी सेतु पथ प्रमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें