27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अनियमितता के खिलाफ लोगों ने विद्यालय में की तालाबंदी

आक्रोश. ग्रामीणों का आरोप, समय पर नहीं आते शिक्षक बिदुपुर : प्रखंड के चकठकुर्सी कुसियारी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेश्वरपुर में विद्यालय में हो रहे अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी की और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि विद्यालय शिक्षकगण समय पर स्कूल नहीं आते है और न […]

आक्रोश. ग्रामीणों का आरोप, समय पर नहीं आते शिक्षक

बिदुपुर : प्रखंड के चकठकुर्सी कुसियारी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेश्वरपुर में विद्यालय में हो रहे अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी की और जमकर हंगामा किया.
ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि विद्यालय शिक्षकगण समय पर स्कूल नहीं आते है और न ही पठन-पाठन का कार्य सही ढंग से नहीं हो पाता है. शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और विद्यालय में तालाबंदी कर दी एवं मामले को लेकर इस संबंध में बीडीओ को सूचना दी.
ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने बीइओ विंदा महतो को भेजा बीईओ श्री महतो ने ग्रामीणों की शिकायत सुना और उसके बाद प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को समय पर विद्यालय आने एवं पठन-पाठन का कार्य सुचारु रूप से चलाने का सख्त निर्देश दिया. शिकायत करने वाले प्रमुख ग्रामीणों में प्रमोद कुमार सिंह, सचिन कुमार, श्रवण कुमार आदि है. इन ग्रामीणों ने पहले विद्यालय गेट पर तालाबंदी कर दी, जिसके कारण कुछ देर तक विद्यार्थी बाहर रहे सूत्रों के मुताबिक स्थानीय राजनीति के कारण भी लोग विद्यालय के कार्य में भी हस्तक्षेप कर रहे हैं.
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन आज
हाजीपुर. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार को जिला के सैकड़ों सेविका, सहायिका अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और सभा करेंगी. जिलाध्यक्ष सबिता कुमारी के नेतृत्व में जिला के सैकड़ों सेविका सहायिका शामिल होगी. उन्होंने बताया कि प्रमुख मांगों में सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए वेतन लागू करें एवं श्रम अधिनियम संशोधन कर राज्य कैबिनेट से कुशल मजदूर का दर्जा प्रदान, सेविकाओं को शत प्रतिशत महिला पर्यवेक्षिकाओं में प्रोन्नति किया जाये और आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं को मरणोपरान्त चार लाख रुपये राशि मिलती है उसे सेवानिवृत्ति के बाद भी दिया जाये आदि मांग शामिल है
जिला में धरना प्रदर्शन के बाद मांगों को नहीं पूरी कि गयी तो पटना में 30 नवंबर से एक दिसंबर तक सेविका ,सहायिका धरना प्रदर्शन एवं विधान सभा को घेराव किया जायेगा.उन्होंने बताया कि बिहार के सभी जिलों से सैकड़ों की संख्या में सेविका ,सहायिका अपना अपना केंद्रों को बंद कर कार्यक्रम में शामिल होगी
क्या कहते हैं अधिकारी
ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय के शिक्षक समय से स्कूल नहीं आते है, जिससे बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित होता है. दो शिक्षक विलंब से विद्यालय पहुंचे थे. दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
विंदा महतो, बीईओ, बिदुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें