36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अमेरिका का पाकिस्तान काे कड़ा संदेश – आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा सहयोग करे

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा है कि अमेरिका ने पाकिस्तान को इस बात से अवगत करा दिया है कि वह चाहता है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाक पूरा सहयोग करे क्योंकि यह अमेरिका के लिए असाधारण महत्व का मामला है. पिछले सप्ताह पाकिस्तान के दौरे […]

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा है कि अमेरिका ने पाकिस्तान को इस बात से अवगत करा दिया है कि वह चाहता है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाक पूरा सहयोग करे क्योंकि यह अमेरिका के लिए असाधारण महत्व का मामला है.

पिछले सप्ताह पाकिस्तान के दौरे पर आये विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाईवाली पाकिस्तानी की नयी सरकार पर देश की धरती से संचालित होनेवाली आतंकी समूहों पर लगाम लगाने के लिए और अधिक करने का दबाव बनाया. ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में इस्लामाबाद को दी जानेवाली 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता रद्द कर दी है. ऐसा आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई में पाकिस्तान के विफल रहने के कारण किया गया है.

बोल्टन ने सोमवार को वाशिंगटन में एक कार्यक्रम में कहा, ‘वह (पोंपियो) संदेश देना चाहते थे कि हम उम्मीद करते हैं और अपेक्षा रखते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा सहयोग करेगा, जो करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं.’ फेडरलिस्ट सोसाइटी फॉर लॉ एंड पब्लिक पॉलिसी स्टडीज में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह (आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई) ‘अमेरिका के लिए असाधारण महत्व’ का मामला है और उम्मीद है कि नयी पाकिस्तान सरकार इस पर ध्यान देगी. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे समय से पहले हुआ, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता पैकेज में कटौती करने का निर्णय हल्के में नहीं लिया.’

बोल्टन ने कहा, ‘यह भली भांति जानकर किया गया है कि पाकिस्तान एक परमाणु हथियार संपन्न देश है. खतरा है कि सरकार आतंकवादियों के हाथों में पड़ सकती है, जो उन परमाणु हथियारों पर नियंत्रण कर लेंगे जो खास तौर से गंभीर मामला है.’ इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने पाकिस्तान को सभी सैन्य सहायता रोकने का आदेश दिया था और दलील दिया था कि वह आतंकवादी समूहों के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई करने में विफल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें