29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मैनपुरी : मुलायम के आखिरी चुनाव में भाजपा का इम्तिहान, इस बार कांग्रेस ने नहीं उतारा है प्रत्याशी

मैनपुरी से नीलेश शर्मा राम व मोदी लहर में भी यहां नहीं खिल पाया था कमल सपा के सबसे मजबूत किले मैनपुरी में भाजपा एक बार फिर छटपटाती नजर आ रही है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने इसे अपना आखिरी चुनाव बता कर भाजपा का तनाव बढ़ा दिया है. मैनपुरी उस ऐतिहासिक सियासी घटनाक्रम […]

मैनपुरी से नीलेश शर्मा
राम व मोदी लहर में भी यहां नहीं खिल पाया था कमल
सपा के सबसे मजबूत किले मैनपुरी में भाजपा एक बार फिर छटपटाती नजर आ रही है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने इसे अपना आखिरी चुनाव बता कर भाजपा का तनाव बढ़ा दिया है. मैनपुरी उस ऐतिहासिक सियासी घटनाक्रम का गवाह होकर और खास हो गया, जब 24 साल की तल्खी भुला कर मायावती और मुलायम ने मंच साझा किया. माया ने गठबंधन प्रत्याशी मुलायम के लिए वोट मांगे.
वहीं, भाजपा उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य परंपरागत वोटरों के भरोसे मोदी की माला जप रहे हैं. उनकी उम्मीदें सिर्फ मोदी के नाम के चमत्कार पर टिकी हैं. यह अलग बात है कि 2014 की मोदी लहर में भी मुलायम की बड़ी जीत हुई थी. मुलायम के सीट छोड़ने पर उप चुनाव में सपा के तेज प्रताप ने प्रेम सिंह शाक्य को हराया था.
मुलायम सिंह यादव को यादव वोट के साथ ही गठबंधन के समीकरण और अपनी पकड़ पर भरोसा है. कांग्रेस ने मुलायम के सामने उम्मीदवार नहीं उतारा है. आखिरी चुनाव की दुहाई देकर वह जनता से भावनात्मक रिश्ता बनाने की कोशिश में हैं. वहीं सपाई 19 अप्रैल को क्रिश्चियन मैदान में गठबंधन की साझा रैली में उमड़ी भीड़ देख कर भी गदगद हैं.
चार बार जीते हैं मुलायम
मैनपुरी सीट पर 1996 से सपा का कब्जा है. मुलायम सिंह यादव यहां से चार बार सांसद बने. यहीं से उनके भतीजे धर्मेंद्र यादव 2004 के उपचुनाव में जीत हासिल करके संसद पहुंचे. 2014 के उपचुनाव में उनके पौत्र तेज प्रताप यादव यहां से जीते. मुलायम ने 1996, 2004, 2009 और 2014 में मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की. 1998 और 1999 में सपा के ही बलराम सिंह यादव यहां से जीते.
जातिगत समीकरण
4.30 लाख : यादव
2.90 लाख : शाक्य
2.00 लाख : क्षत्रिय
1.50 लाख : एससी
1.10 लाख : ब्राह्मण
1.00 लाख : लोधी
0.70 लाख : वैश्य
0.60 लाख : मुस्लिम
लोस चुनाव 2014 का परिणाम
उम्मीदवार/पार्टी वोट वोट%
मुलायम सिंह, सपा 595918 59.63
शत्रुघ्न सिंह चौहान, भाजपा 231252 23.14
डॉ संघमित्रा मौर्य, बसपा 142833 14.29
कुल वोटर :1719515
पुरुष वोटर :931570
महिला वोटर :787882
मुलायम के इस्तीफे के बाद 2014 के उपचुनाव में भी सपा जीती थी.
मोदी-शाह नहीं आये रैली करने
मैनपुरी संसदीय सीट के समीकरण अपने पक्ष में मोड़ने के लिए भाजपाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली चाहते थे. संगठन ने दोनों नेताओं का समय भी मांगा, लेकिन मिला नहीं. उन्हें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री या फिर अमित शाह की जनसभा से यहां के समीकरणों में भाजपा के पक्ष में बदलाव होगा. मैनपुरी में सबसे बड़े नेता के रूप में अब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ही जनसभा हुई है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें