29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Election Result : यूपी में मोदी लहर के आगे पस्त हुआ गठबंधन, अमेठी से स्‍मृति ने राहुल को हराया

* यूपी में मोदी लहर के आगे पस्त हुआ गठबंधन, अमेठी से स्‍मृति ने राहुल को हराया. 02:00 pm मथुरा से हेमा मालिनी बड़ी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं. उन्होंने मतदाताओं का धन्यवाद दिया और कहा कि पीएम मोदी ने विकास के इतने काम कराए हैं इसलिए जीत का अंदाजा तो था […]

* यूपी में मोदी लहर के आगे पस्त हुआ गठबंधन, अमेठी से स्‍मृति ने राहुल को हराया.
02:00 pm मथुरा से हेमा मालिनी बड़ी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं. उन्होंने मतदाताओं का धन्यवाद दिया और कहा कि पीएम मोदी ने विकास के इतने काम कराए हैं इसलिए जीत का अंदाजा तो था लेकिन अब और भी अच्छा लग रहा है.
– बात वीआईपी सीटों की करें तो वाराणसी से नरेंद्र मोदी जीत की ओर बढ़ रहे हैं, लखनऊ से राजनाथ सिंह की जीत भी पक्की है, सुल्तानपुर में मेनका गांधी और गठबंधन उम्मीदवार के बीच बेहद कांटे की टक्कर चल रही है तो वहीं पीलीभीत में वरुण गांधी भी जीत की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं, इलादाबाद से रीता बहुगुणा जोशी की जीत सुनिश्चित नजर आ रही है.
– पश्चिमी यूपी की अगर बात करें तो मेरठ और बुलंदशहर में बीजेपी आगे चल रही है जबकि कैराना से तबस्सुम हसन और मुजफ्फरनगर से अजित सिंह आगे चल रहे हैं. गौतमबुद्धनगर से महेश शर्मा भी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं तो वहीं सहारनपुर से गठबंधन उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
01: 15- मिर्जापुर से एनडीए की अनुप्रिया पटेल, सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी रामचरित्र निषाद से 28380 मतों से आगे चल रही हैं.
01:00 – गोरखपुर सीट पर 175915 मतों के साथ रवि किशन आगे, गाजियाबाद सीट पर 237221 मतों के साथ वीके सिंह आगे
– झांसी से भाजपा के बीजेपी के अनुराग शर्मा (357080) गठबंधन के श्याम सुंदर सिंह(200897) से आगे चल रहे हैं.
– डुमरियागंज सीट पर भाजपा को बढ़त, देवरिया लोकसभा सीट पर भाजपा को बढ़त, प्रतापगढ़ में भाजपा के संगमलाल गुप्ता (278332) आगे
– संतकबीरनगर में गठबंधन प्रत्याशी मामूली अंतर से आगे, मेरठ में 11वें राउंड के बाद बसपा के हाजी याकूब आगे.
12:30 pm कन्नौज लोकसभा सीट पर मतगणना के बीच बवाल शुरू हो गया. यहां मतगणना के दौरान छिबरामऊ विधानसभा के बूथ संख्या 32 की ईवीएम में गड़बड़ी मिली है. यहां कुल 615 मतदाता थे जिनमें 519 ने मतदान किया था. लेकिन जब काउंटिंग शुरू हुई तो ईवीएम में 582 वोट निकले. इसको देखते हुए काउंटिंग रोक दी गयी.
चंदौली में अब तक पांचवे राउंड में भाजपा के महेंद्र पांडेय को 100691 वोट मिले जबकि गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ संजय को 88699 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी 11992 मतों से अब तक आगे चल रहे हैं, जबकि शिवकन्या को 523 मत मिले. अब तक नोटा 2046 मत पड़े है.
बलिया से गठबंधन के सनातन पांडेय 135868 मत, भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त 97032 और सुभासपा विनोद 8556 मिले हैं.
मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से 6वें चक्र की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी हरिनारायण राजभर 90441 वोट मिले, जबकि गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय 105901 वोट मिला. इस तरह से गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय 15460 वोटो से आगे चल रहे हैं.
गाजीपुर लोक सभा सीट से तीसरा राउंड में गठबंधन के अफजाल अंसारी, भाजपा के मनोज सिन्हा से 12,241 मतों से आगे चल रहे हैं. अंसारी को 56287 मत और मनोज सिन्हा को 44046 मत मिले हैं.
वाराणसी में 8 राउंड में भाजपा के पीएम नरेंद्र मोदी को 244010 मत, गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव प्रत्याशी 72531 और कांग्रेस के अजय राय 43797 वोट मिले हैं. पीएम मोदी, शालिनी यादव से 171479 वोटों से आगे चल रहे हैं.
आजमगढ़ से अखिलेश यादव भाजपा के निरहुआ से 42089 वोटों से आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ की लालगंज लोक सभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी संगीता आजाद 16760 मतों से आगे चल रही हैं. भाजपा दूसरे स्थान पर है.
11: 57 am:वाराणसी से पांचवे राउंड की मतगणना के अनुसार पीएम मोदी सपा की शालिनी यादव से 92999 वोट से आगे चल रहे हैं. पीएम मोदी को 132450, शालिनी को 39451 औऱ कांग्रेस के अजय राय को 25088 वोट मिले हैं.
11: 42 am:लखनऊ से राजनाथ सिंह की जीत तय मानी जा रही है, गोरखपुर से रविकिशन की बड़ी जीत तय मानी जा रही है, मथुरा से हेमा मालिनी भी बढ़त बनाए हुए हैं, उन्नाव से साक्षी महाराज भी बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं, बरेली से संतोष गंगवार एक बार फिर जीत की ओर बढ़ रहे हैं.अखिलेश यादव आजमगढ़ से, डिंपल यादव कन्नौज से और मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से आगे चल रहे हैं.
11: 04 am:उन्नाव से साक्षी महाराज करीब एक लाख वोट से आगे चल रहे हैं.
11: 00 amअमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं. यहां पर स्मृति ईरानी ने 4 हजार वोटों से बढ़त बना रखी है. हाथरस संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर 2598 मतों से सपा प्रत्याशी रामजी लाल सुमन से आगे.
– संतकबीरनगर संसदीय सीट पर गठबंधन प्रत्याशी आगे
– डुमरियागंज संसदीय सीट पर बीजेपी आगे
– 10:50 महराजगंज सीट से दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी आगे.
– रामपुर में आजम खान ने फिर से बढ़त बना ली है. भाजपा की जयाप्रदा को 13,519 वोट से पीछे छोड़ा
– संभल में गठबंधन प्रत्याशी डॉ बर्क 11,145 वोट से आगे.
– 10:40 – मुरादाबाद में भाजपा के सर्वेश सिंह गठबंधन प्रत्याशी डॉ हसन से 233 वोट से आगे तो वहीं मथुरा में हेमा ने 20 हजार की बढ़त बना ली है.

10: 30 am:पहले राउंड की मतगणना पूरी
– फिरोजाबाद सीट पर भाजपा के डॉ चंद्र सेन जादौन आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर सपा के अक्षय यादव हैं. इन्हें 5097 वोट मिले हैं. वहीं शिवपाल यादव 816 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
– अमेठी सीट पर शह-मात का खेल चल रहा है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कड़ी चुनौती दे रही हैं. फिलहाल, स्मृति को अब तक 11,143 वोट मिले हैं, जबकि राहुल को 9212 वोट मिले हैं.
– लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह 6203 वोटों से आगे. दूसरे राउंड में रामपुर सीट से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान 19 हजार वोट से आगे. पीलीभीत से वरुण गांधी आगे. गाजीपुर से मनोज सिन्हा पीछे चल रहे हैं. बदायूं से गठबंधन प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पीछे चल रहे हैं।
– पहले दौर की गणना के अनुसार, मोदी को 30,589 वोट, सपा प्रत्याशी शालिनी यादव को 15,895 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 8,779 वोट मिले हैं.
– बलिया लोकसभा सीट से पहले चरण की मतगणना में गठबंधन के सनातन पांडेय भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त से करीब 2800 वोट से आगे.
– जौनपुर जिले की मछली शहर लोकसभा सीट से दूसरे राउंड तक भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज 1450 मत से आगे.
– आजमगढ़ लोकसभा सीट की पहले राउंड की मतगणना पूरी. पहले चरण की गिनती के बाद आजमगढ़ सीट से गठबंधन से सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव को 5075 वोट मिले हैं। बीजेपी के दिनेशलाल यादव निरहुआ 1637 वोट मिले हैं.
10: 21 am:- गोरखपुर में रवि किशन करीब 50 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.
10: 03 am: मथुरा से हेमा मालिनी 13 हजार मतों से आगे, अमेठी में अब राहुल गांधी 1600 मतों से आगे
10: 00 am:वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
09: 53 am: – सुल्तानपुर में मेनका गांधी कांग्रेस के संजय सिंह से पीछे चल रही हैं.रायबरेली में सोनिया गांधी सात हजार मतों से आग चल रही हैं.
09: 49 am: – अमेठी में राहुल गांधी सात हजार मतों पीछे, भाजपा की स्मृति ईरानी आगे.गोरखपुर और बांसगांव से भाजपा को बड़ी बढ़त, रवि किशन 14503 वोट से आगे, बांसगांव 21436 वोट से कमलेश आगे. हाथरस से भाजपा के राजवीर सिंह दिलेर आगे. रामजी लाल सुमन गठबंधन से
09: 49 am: – अमेठी में राहुल गांधी सात हजार मतों पीछे, भाजपा की स्मृति ईरानी आगे
09: 33 am: – रामपुर से जया प्रदा अब आगे चल रही हैं. उन्हें आजम खान से कड़ी टक्कर मिल रही है.
09: 27 am: रायबरेली में सोनिया गांधी तो अमेठी से राहुल गांधी पीछे, भाजपा आगे
09: 03 am: अमेठी में राहुल गांधी से स्मृति ईरानी 2000 मतों से आगे चल रही हैं.
08: 58 am: — बागपत से रालोद के जयंत चौधरी आगे,आजमगढ़ से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं.
08: 55 am: – रामपुर से जया प्रदा पीछे चल रही हैं. उन्हें आजम खान से कड़ी टक्कर मिल रही है
08: 46 am: रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी तो वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर और अमेठी से राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं. गोरखपुर से रवि किशन आगे चल रहे हैं. मेनका गांधी भी आगे चल रही हैं. यूपी के आंवला से बसपा आगे चल रही है.
08: 41 am: -रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी तो वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं.
08: 31 am: इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी आगे चल रही हैं.
08: 31 am: भाजपा 13 सीटों पर, कांग्रेस और बसपा एक सीट पर आगे, मेरठ, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़,वाराणसी और मुरादाबाद सीट पर भाजपा आगे चल रही है. मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे हैं.
08: 29 am:यूपी में भाजपा शुरुआती रुझानों में 13 सीटों पर आगे, अमेठी से राहुल गांधी आगे, आंवला से बसपा आगे
08: 27 am: भाजपा छह सीटों पर, कांग्रेस और बसपा एक सीट पर आगे, मेरठ, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़ और मुरादाबाद सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.
08:25 am – भाजपा छह सीटों पर, कांग्रेस और बसपा एक सीट पर आगे
– भाजपा सात सीटों पर आगे, एक पर कांग्रेस आगे
08ः18 am – यूपी में भाजपा 4 सीट पर आगे, लखनऊ और प्रतापगढ़ में भाजपा आगे
– मतगणना शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. 80 सीट वाले राज्य यूपी में शुरुआत होते ही भाजपा दो सीटों पर आगे चल रही है.
लोकसभा चुनाव में उत्‍तर प्रदेश की एक अलग अहमियत है. कहा जाता है कि दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसका फैसला यूपी की 80 लोकसभा सीटें करती हैं. रविवार को आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में उत्तर प्रदेश में भाजपा को नुकसान का अनुमान जताया गया है. भाजपा और अपना दल ने राज्य में पिछली बार 80 में से 73 सीटें जीती थीं. इस बार एग्जिट पोल्स में उसे न्यूनतम 22 और अधिकतम 68 सीटें दी गई हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं और ऐसे में अटकलों का दौर तेज हो गया है. आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य यूपी का सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा, यह अभी साफ नहीं है लेकिन एग्जिट पोल की मानें तो राज्‍य में भगवा लहर बरकरार रह सकती है.
दिल्‍ली की सत्‍ता के अंकगणित में यूपी बड़ी भूमिका निभाता रहा है. अब तक हुए 14 प्रधानमंत्रियों में से नौ उत्‍तर प्रदेश से ही हुए हैं. यही नहीं नरसिंह राव और मनमोहन सिंह को छोड़कर अपना कार्यकाल पूरा करने वाले सभी प्रधानमंत्री यूपी से हैं. यूपी के महत्‍व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी गुजरात छोड़कर यूपी के वाराणसी से दूसरी बार मैदान में हैं. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी अमेठी से चुनावी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के बंपर जीत का ऐलान कर रहे एग्जिट पोल के नतीजों ने विपक्षी दलों की बेचैनी बढ़ा दी है. विपक्षी दलों को आस है कि 23 मई आने वाला चुनाव परिणाम अलग रहेगा. इसी के मद्देनजर वह रणनीति बनाने में जुटे हैं.
यूपी में दिग्गज नेताओं की भरमार
पीएम मोदी लगातार दूसरी बार वाराणसी से मैदान में हैं. दिग्गज नेताओं की बात करें तो अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और स्मृति ईरानी, रायबरेली से सोनिया गांधी, लखनऊ से राजनाथ सिंह, गाजीपुर से मनोज सिन्हा, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव,कन्नौज से डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ आरएलडी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का सियासी वजूद भी दांव पर लगा है.
एक नहीं कई मौकों पर यूपी ने बनायी दिल्‍ली की सरकार!
ऐसा कई बार हुआ है कि उत्‍तर प्रदेश में ज्‍यादा सीटें जीतने वाली पार्टी ने या तो केंद्र में सरकार बनायी या फिर केंद्र सरकार में उसकी अहम भूमिका रही. वर्ष 1971 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 85 से 71 सीटें मिली थीं और उसने सरकार बनायी. इसी तरह से 1977 के चुनाव में इंदिरा गांधी के विरोध में सात पार्टियों के विलय से बने भारतीय लोकदल ने यूपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया और चौधरी चरण सिंह के नेतृत्‍व में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनी. वर्ष 1980 और 1984 के लोकसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस को यूपी में ज्‍यादा सीटें मिलीं और केंद्र में उसकी सरकार बनी. 1989 के लोकसभा चुनाव में जनता दल को यूपी में 54 सीटें मिलीं और बोफोर्स घोटाले में फंसे राजीव गांधी को हार का सामना करना पड़ा. जनता दल के नेता वीपी सिंह देश के आठवें प्रधानमंत्री बने.
वर्ष 1991 में मंडल और मंदिर आंदोलन के बीच बीजेपी को 51 सीटें और जनता दल को 22 सीटें मिलीं. हालांकि सरकार कांग्रेस की बनी. 1996 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को यूपी में 52 सीटें मिलीं और अटल बिहारी वाजपेयी कुछ समय के लिए पीएम बने. बाद में वाजपेयी सरकार गिर गयी और एचडी देवगौड़ा तथा उसके बाद इंद्र कुमार गुजराल प्रधानमंत्री बने. इन सरकारों में भी यूपी में 16 सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा. मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री बनाए गये.
इसके बाद 1998 और 1999 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी में अच्‍छा प्रदर्शन किया और उसकी सरकार बनी. वर्ष 2004 में कांग्रेस के नेतृत्‍व में यूपीए की केंद्र में सरकार बनी जिसे यूपी में क्रमश: 35 और 15 सीटें जीतने वाली एसपी और बीएसपी का समर्थन हासिल था. यही स्थिति 2009 के लोकसभा चुनाव में भी रही. वर्ष 2014 में मोदी लहर में भाजपा की रिकार्ड जीत हुई. यूपी में 80 में से 71 सीटें आयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें