29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम, ढांढ़स बंधाने पहुंच रहे लोग

छातापुर : प्रखंड के ग्वालपाड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 17 स्थित वर्मा कॉलोनी निवासी कांवरिया दंपती की सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि इस दुर्घटना में ऑटो चालक सहित 10 लोग जख्मी हुए हैं. यह दुर्घटना बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र के हंसडीहा मुख्य मार्ग पर हुई है. वर्मा कॉलोनी के […]

छातापुर : प्रखंड के ग्वालपाड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 17 स्थित वर्मा कॉलोनी निवासी कांवरिया दंपती की सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि इस दुर्घटना में ऑटो चालक सहित 10 लोग जख्मी हुए हैं. यह दुर्घटना बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र के हंसडीहा मुख्य मार्ग पर हुई है. वर्मा कॉलोनी के एक दर्जन लोग कांवर लेकर बाबाधाम गये थे. देवघर व बासुकीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद वे ऑटो से सिंहेश्वर के लिए निकले थे.

इसी क्रम में सामने से आ रहे कंटेनर से जोरदार टक्कर होने के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गये. ऑटो में सवार ग्वालपाड़ा वार्ड संख्या 17 के पंच 50 वर्षीय सियाराम राम व उनकी पत्नी 45 वर्षीया धनवंती देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि उसमें सवार अन्य सभी कांवरिये जख्मी हुए हैं. जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. बांका के स्थानीय अस्पताल में सबों का उपचार चल रहा है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतक व जख्मियों के रिश्तेदार पूर्वाह्न काल ही बांका के लिए निकल गये. इधर मृतक दंपती के घर चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है और वर्मा कॉलोनी में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
जानकारी के बाद स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मो शमशाद, पप्पू पासवान, भास्कर, राजेश कुमार आदि मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाते हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि मृतक के चार संतान तीन पुत्री व एक पुत्र है. जिनके सिर से एक साथ माता-पिता का साया छीन गया. बताया कि स्थानीय चालक अनमोल पासवान के ऑटो से सभी बाबाधाम गये थे. जिसमें मृतक दंपती के अलावे 50 वर्षीय तेतरी देवी, 35 वर्षीय पार्वती देवी व उसका पुत्र 16 वर्षीय रूपेश कुमार, 45 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा उसकी पत्नी 40 वर्षीया रंजन देवी व पुत्री 11 वर्षीया क्रांति कुमारी, 35 वर्षीया पुनम देवी, 45 वर्षीया मीना देवी एवं 15 वर्षीय आशीष कुमार सवार थे. बताया कि दुर्घटना के संदर्भ में स्थानीय प्रशासन को जानकारी देकर हर संभव सहयोग की गुहार लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें