36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दो गिरफ्तार, पार्ट्स जब्त

त्रिवेणीगंज : खगड़िया जिला के महेशखूंट से बीते 24 अप्रैल 2018 को चोरी गयी बोलेरो के मामले में महेशखूंट थाना पुलिस ने त्रिवेणीगंज पुलिस के सहयोग से मुख्यालय क्षेत्र के लालपट्टी गांव में संचालित एक गैरेज के संचालक को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके द्वारा बताये गये दो वाहन जिसमें चोरी गये बोलेरो का इंजन, […]

त्रिवेणीगंज : खगड़िया जिला के महेशखूंट से बीते 24 अप्रैल 2018 को चोरी गयी बोलेरो के मामले में महेशखूंट थाना पुलिस ने त्रिवेणीगंज पुलिस के सहयोग से मुख्यालय क्षेत्र के लालपट्टी गांव में संचालित एक गैरेज के संचालक को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके द्वारा बताये गये दो वाहन जिसमें चोरी गये बोलेरो का इंजन, चेचीस व बॉडी लगाया गया था,

उसे थाना क्षेत्र से जब्त किया गया. इस बाबत महेशखूंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को महेशखूंट पुरानी बाजार सब्जी मंडी के समीप से रात्रि में बोलेरो गाड़ी नंबर बीआर 10एफ 0025 की चोरी हो गयी थी. इस मामले में सूचक मनीष कुमार के द्वारा महेशखूंट थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. बताया कि मामले के अनुसंधान के क्रम में मधेपुरा जिला के साहुगढ़ वार्ड नंबर 10 निवासी को संलिप्ता के आधार पर गिरफ्तार गया.

उससे पूछताछ के क्रम में बताया कि चोरी गये बोलेरो को उसने त्रिवेणीगंज के लालपट्टी गांव में गैरेज संचालक छोटू के साथ बिक्री कर दिया. गिरफ्तार संतोष कुमार के निशानदेही पर महेशखूंट पुलिस ने त्रिवेणीगंज पुलिस के सहयोग से लालपट्टी में संचालित गैरेज के संचालक पूर्णिया जिले के बड़हरा कोढ़ी थाना क्षेत्र के मुरबल्ला निवासी मो रहुल्ला उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार गैरेज संचालक छोटू ने पुलिस को बताया कि चोरी गये बोलेरो का सामान वह एक अन्य स्कॉर्पियो व एक बोलेरो में लगा दिया है. पुलिस ने थाना क्षेत्र से चोरी गये बोलेरो के सामान लगे उन दो वाहन को भी जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने जब्त दोनों वाहन के मालिकों को जब्त वाहन के साथ पूछताछ के लिये महेशखूंट पुलिस साथ ले गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें