By Digital Live News Desk | Updated Date: Oct 17 2019 6:09PM
मुंबई : बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों के बंपर प्रदर्शन से घरेलू शेयर बाजारों ने को करवा चौथ के दिन दिवाली मनायी है. गुरुवार के दिन बैंकिंग तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों के बूते शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 453.07 अंक यानी 1.17 फीसदी उछलकर 39,052.06 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 122.35 अंकों यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 11,586.35 पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,104.69 का ऊपरी स्तर तथा 38,557.43 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,599.10 का उच्च स्तर और 11,439.65 का निम्न स्तर छुआ. बीएसई में 21 कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी, तो 9 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गयी. वहीं, एनएसई की 35 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 15 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गयी. रिलायंस तथा बैंकिंग के शेयरों की तेजी ने बाजार की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.