34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 169 अंक और टूटा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 169 अंक और टूटकर करीब दो महीने के निचले स्तर 37,121.22 अंक पर आ गया. निवेशकों ने सतर्कता का रुख बरता और सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा रुपये में आए सुधार को नजरअंदाज किया. रुपये के रिकॉर्ड निचले […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 169 अंक और टूटकर करीब दो महीने के निचले स्तर 37,121.22 अंक पर आ गया. निवेशकों ने सतर्कता का रुख बरता और सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा रुपये में आए सुधार को नजरअंदाज किया. रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरने के बीच बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 37,503.63 अंक का उच्चस्तर भी छुआ.

हालांकि, दोपहर के बाद सेंसेक्स में गिरावट आयी. अंत में सेंसेक्स 169.45 अंक या 0.45 फीसदी के नुकसान से 37,121.22 अंक पर बंद हुआ. यह 26 जुलाई के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 36,984.64 अंक पर बंद हुआ था. इस तरह तीन दिनों में सेंसेक्स 970 अंक नीचे आया है. रुपये की चिंता, विदेशी कोषों की निकासी के साथ अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ने से बाजार में गिरावट आ रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.55 अंक या 0.39 फीसदी के नुकसान से 11,234.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,332.05 से 11,210.90 अंक के दायरे में रहा. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को कारोबार के दौरान रुपया 49 पैसे सुधरकर 72.49 प्रति डॉलर तक सुधर गया.

वैश्विक स्तर पर एशिया तथा यूरोपीय बाजारों में बढ़त रही. निवेशकों ने अमेरिका-चीन व्यापार विवाद को लेकर चिंता को नजरअंदाज किया. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार विवाद तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से बाजार में सतर्कता का माहौल है. इस बीच, शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,143.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 264.66 करोड़ रुपये की लिवाली की. गुरुवार को मुहरर्म पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा रुपये में सुधार के बावजूद घरेलू बाजारों में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों की वजह से बिकवाली दबाव रहा. इसके अलावा, अमेरिकी वृद्धि दर में सुधार से घरेलू बाजारों से पूंजी की निकासी से भी धारणा प्रभावित हुई. नायर ने कहा कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों, कैड में बढ़ोतरी तथा रिजर्व बैंक की आगामी मौद्रिक समीक्षा बैठक की वजह से बाजार में अभी उतार चढ़ाव कायम रहेगा.

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर 3.03 फीसदी टूटा. मारुति-सुजुकी में 2.30 फीसदी की गिरावट आयी. अन्य कंपनियों में एचडीएफसी बैंक 1.58 फीसदी, यस बैंक 1.44 फीसदी, एचडीएफसी लिमिटेड 1.35 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 1.22 फीसदी, भारती एयरटेल 1.03 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.97 फीसदी, आईटीसी लिमिटेड 0.97 फीसदी, एसबीआई 0.95 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.57 फीसदी, एनटीपीसी 0.35 फीसदी, पावरग्रिड 0.25 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.14 फीसदी तथा वेदांता 0.04 फीसदी नुकसान में रहा.

वहीं, कोल इंडिया का शेयर 2.60 फीसदी चढ़ गया. ओएनजीसी में 1.90 फीसदी, टाटा स्टील में 1.31 फीसदी, हीरो मोटोकार्प में 0.99 फीसदी, सनफार्मा में 0.78, आईसीआईसीआई बैंक में 0.67 फीसदी और बजाज ऑटो में 0.56 फीसदी का लाभ रहा. बीएसई मिडकैप में 0.98 फीसदी और मिडकैप में 0.72 फीसदी का नुकसान रहा. सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों द्वारा निवेशकों से लिये जाने वाले शुल्क में कटौती का फैसला किया है. इससे संपत्ति प्रबंधन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी. एचडीएफसी एएमसी 8.55 फीसदी और रिलायंस निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट 11.28 फीसदी का नुकसान रहा.

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.29 फीसदी, शंघाई कंपोजिट 1.14 फीसदी तथा जापान का निक्की 1.08 फीसदी चढ़ गये. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें