28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एक दशक की रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला शेयर बाजार, मुनाफावसूली से 383 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई : शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर तक जाने के बाद मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से नीचे आ गये. सोमवार को बाजार में आयी तेजी के बाद निवेशकों ने जमकर मुनाफा काटा, जिससे सेंसेक्स 383 अंक नीचे आ गया. निफ्टी में भी 119 अंक की गिरावट आयी. एक्जिट पोल में भाजपा […]

मुंबई : शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर तक जाने के बाद मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से नीचे आ गये. सोमवार को बाजार में आयी तेजी के बाद निवेशकों ने जमकर मुनाफा काटा, जिससे सेंसेक्स 383 अंक नीचे आ गया. निफ्टी में भी 119 अंक की गिरावट आयी. एक्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के दोबारा सत्ता में आने का अनुमान लगाया गया है. शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी आयी, लेकिन बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चला और अंत में बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,571.73 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद अंत में 382.87 अंक या 0.97 फीसदी के नुकसान से 38,969.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 38,884.85 अंक का निचला स्तर भी छुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.15 अंक या 1.01 फीसदी के नुकसान से 11,709.10 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स सबसे अधिक 7.05 फीसदी नीचे आया. कंपनी का मार्च तिमाही का मुनाफा 49 फीसदी घटा. मारुति, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एसबीआई, पावरग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, यस बैंक और टीसीएस में भी 3.25 फीसदी तक की गिरावट आयी.

वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के शेयर 1.08 फीसदी तक लाभ में रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.84 फीसदी तक का नुकसान रहा. सोमवार को सेंसेक्स 1,421.90 अंक या 3.75 फीसदी की लंबी छलांग के साथ 39,352.67 अंक और निफ्टी 421.10 अंक या 3.69 फीसदी के लाभ से 11,828.25 अंक पर पहुंचा था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें