33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अमेरिका-चीन में व्यापारिक खींचतान बढ़ने से सेंसेक्स 261 अंक टूटा

मुंबई : अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक खींचतान बढ़ने से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 261.52 अंक टूटकर दो सप्ताह के निम्नस्तर 35,286.74 अंक पर बंद हुआ. विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक विवाद बढ़ने से यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा. इसे भी पढ़ें : […]

मुंबई : अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक खींचतान बढ़ने से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 261.52 अंक टूटकर दो सप्ताह के निम्नस्तर 35,286.74 अंक पर बंद हुआ. विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक विवाद बढ़ने से यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा.

इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स 310 अंक टूटा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 950 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, घरेलू ने बेचे

बंबई शेयर बाजार में 30 प्रमुख कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रही, लेकिन जल्द ही बिकवाली के दबाव से इसमें गिरावट का रुख बन गया. कारोबार की समाप्ति पर यह 261.52 अंक यानी 0.74 फीसदी गिरकर 35,286.74 अंक रह गया.

सेंसेक्स का यह बीते 6 जून के बाद सबसे निचला स्तर है. तब यह 35,178.88 अंक तक नीचे चला गया था. सेंसेक्स में सोमवार को भी करीब 74 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी मंगलवार को 89.40 अंक यानी 0.83 फीसदी गिरकर 10,710.45 अंक पर बंद हुआ.

बाजारों से प्राप्त अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 754.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दौरान 824.10 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी है. अमेरिका में पहले ही चीन से आयात किये जाने वाले कुछ सामानों पर शुल्क बढ़ा दिया गया है. चीन ने भी इसके जवाब में अमेरिका से आयात होने वाले सामान पर शुल्क लगा दिया. चीन ने कहा है कि वह देशहित में अमेरिका की हर पहल का जवाब देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें