36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सेंसेक्स की गिरावट पर लगी लगाम, शुरुआती कारोबार में 130 अंक मजबूत

मुंबई: रुपये की मजबूती तथा चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स दो दिनों की गिरावट से उबरते हुए आज शुरुआती कारोबार में 130 अंक चढ़ गया. एशियाई बाजारों के मिश्रित संकेतों से भी घरेलू बाजार में धारणा मजबूत रही. रुपया एक महीने के निचले स्तर से उबरकर आज शुरुआती कारोबार में 32 […]

मुंबई: रुपये की मजबूती तथा चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स दो दिनों की गिरावट से उबरते हुए आज शुरुआती कारोबार में 130 अंक चढ़ गया. एशियाई बाजारों के मिश्रित संकेतों से भी घरेलू बाजार में धारणा मजबूत रही. रुपया एक महीने के निचले स्तर से उबरकर आज शुरुआती कारोबार में 32 पैसे की तेजी लेकर 68.06 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार (बीएसइ) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130.41 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी लेकर 35,417.15 अंक पर पहुंच गया. पिछले दो कारोबारी दिवस में यह 335.40 अंक टूटा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 39.45 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,749.90 अंक पर रहा.

चिकित्सा, रियल्टी और वाहन समूहों की अगुआई में बीएसई के समूहों में 0.93 प्रतिशत तक की तेजी रही. बड़ी कंपनियों में एक्सिस बैंक, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.77 प्रतिशत तक की तेजी रही. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 653.686 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशक 1,324.92 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.16 प्रतिशत तथा हांग कांग का हैंग सेंग 0.03 प्रतिशत बढ़त में रहे. हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 प्रतिशत गिर गया. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 1.15 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था.

रुपया एक महीने के निचले स्तर से सुधरा, शुरुआती कारोबार में 32 पैसे मजबूत

बैंकों एवं निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में आज रुपया शुरुआती कारोबार में एक महीने के निचले स्तर से सुधरकर 32 पैसे की तेजी के साथ 68.06 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डीलरों ने कहा कि बैंकों एवं निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली किये जाने से रुपये को मजबूती मिली. हालांकि विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत रहने से रुपये की तेजी पर कुछ लगाम रही. इनके अलावा घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से भी निवेशकों की धारणा मजबूत रही. रुपया कल 39 पैसे गिरकर एक महीने के निचले स्तर 68.38 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था. इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130.41 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,417.15 अंक पर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें