26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विदेशी कोषों की निकासी और शेयरों की बिकवाली से 311 अंक लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में सोमवार को लगातार आठवें कारोबारी दिन में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 311 अंक लुढ़क गया. बैंक, एफएमसीजी, आईटी, वाहन और फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली तथा विदेशी कोषों की निकासी से बाजार में गिरावट रही. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 310.51 […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में सोमवार को लगातार आठवें कारोबारी दिन में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 311 अंक लुढ़क गया. बैंक, एफएमसीजी, आईटी, वाहन और फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली तथा विदेशी कोषों की निकासी से बाजार में गिरावट रही. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 310.51 अंक या 0.87 फीसदी के नुकसान से 35,498.44 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.45 अंक या 0.78 फीसदी के नुकसान से 10,640.95 अंक पर बंद हुआ.

इसे भी देखें : मुनाफावसूली की वजह से शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि वह इस सप्ताह निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे और उनसे नीतिगत दर में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कहेंगे. इससे बैंक शेयरों में गिरावट रही. केंद्रीय बैंक ने इसी महीने प्रमुख नीतिगत दर रेपो दर को 0.25 फीसदी घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया. इसके बाद से एसबीआई सहित कुछ ही बैंकों ने अपनी ब्याज दर में मामूली 0.05 फीसदी की कटौती की है.

सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस, यस बैंक, आईटीसी, सनफार्मा, रिलायंस, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, एसबीआई, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.91 फीसदी तक नीचे आ गये. वहीं, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, वेदांता, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी के शेयर 1.48 फीसदी तक चढ़ गये. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.04 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सीमा पर तनाव की आशंका के बीच विदेशी कोषों का निवेश घटने से बाजार में बिकवाली का दौर चला. उन्होंने कहा कि रुपये की कमजोरी, 10 साल के बांड पर प्राप्ति बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से घरेलू बाजारों में गिरावट आयी. अभी बाजार में किसी तरह के संकेतक नहीं हैं. ऐसे में, उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा. निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे हैं.

ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.15 फीसदी चढ़कर 66.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 966.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 853.25 करोड़ रुपये की लिवाली की.

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.60 फीसदी चढ़ गया. जापान के निक्की में 1.82 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 2.68 फीसदी तथा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 0.67 फीसदी का लाभ रहा. यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख बना हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें