28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर लुढ़के

मुंबई: अमेरिका-चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर बातचीत से पहले घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद लुढ़क गये. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 124.21 अंक यानी 0.32 प्रतिशत मजबूत होकर 38,402.96 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, जल्द ही बढ़त […]

मुंबई: अमेरिका-चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर बातचीत से पहले घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद लुढ़क गये. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 124.21 अंक यानी 0.32 प्रतिशत मजबूत होकर 38,402.96 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, जल्द ही बढ़त खोते हुए 9.19 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,269.56 अंक पर आ गया. पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 615.19 अंक चढ़ा.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 30 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 11,581.78 अंक के नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, जल्द ही 6.15 अंक यानी 0.05 प्रतिशत गिरकर 11,545.60 अंक पर आ गया. कारोबारियों ने कहा कि चीन एवं अमेरिका के बीच व्यापार मोर्चे पर बातचीत फिर से शुरू होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपतिट्रंप की ओर से चीन तथा यूरोप पर अपनी मुद्राओं को कमजोर करने का आरोप लगाने से निवेशकों की धारणा प्रभावितहुई.

अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध आधार पर 593.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 483.04 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.15 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.43 प्रतिशत और हांगकांग हैंग सेंग 0.39 प्रतिशत चढ़ा.

डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे मजबूत

मुंबई: अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से आज दूसरे दिन भी रुपये में तेजी जारी रही. रुपया आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 24 पैसे मजबूत होकर 69.58 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा डीलरों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से चीन और यूरोप पर अपनी मुद्राओं को कमजोर करने का आरोप लगाने तथा फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने की आलोचना करने के बाद निर्यातकों एवं बैंकों ने अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली की. कल के कारोबारी दिन में रुपया 33 पैसे सुधर कर 69.82 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें