27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Investment : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अप्रैल में 11,012 करोड़ रुपये का निवेश किया

नयी दिल्ली : दुनिया के बाजारों में नकदी की स्थिति बेहतर होने के बीच विदेशी निवेशकों ने अप्रैल में अब तक देश के पूंजी बाजार में 11,012 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पिछले दो महीनों के दौरान पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये […]

नयी दिल्ली : दुनिया के बाजारों में नकदी की स्थिति बेहतर होने के बीच विदेशी निवेशकों ने अप्रैल में अब तक देश के पूंजी बाजार में 11,012 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पिछले दो महीनों के दौरान पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये और मार्च 2019 में 45,981 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था.

इससे पहले, एफपीआई ने जनवरी में पूंजी बाजार (इक्विटी और बांड दोनों) से 5,360 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी. डिपॉजिटरी आंकड़े दिखाते हैं कि एफपीआई ने 1-16 अप्रैल के दौरान इक्विटी में 14,300.22 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया, जबकि बांड बाजार से 3,288.12 करोड़ रुपये की निकासी की. इसके बाद इस महीने अब तक इनका कुल शुद्ध निवेश 11,012.10 करोड़ रुपये रहा.

विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में नकदी की स्थिति में सुधार से विदेशी निवेशक फरवरी से भारतीय बाजारों में खरीदारी में लगे थे. वैश्विक स्तर पर विभिन्न केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीति के दृष्टिकोण में किये गये बदलाव के कारण नकदी की स्थिति बेहतर हुई है.

ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर, चुनाव के उपरांत एक स्थिर सरकार की सकारात्मक संभावनाओं को देखते हुए निवेशकों को भारतीय बाजार में तेजी दिख रही है. मॉर्निंगस्टार में प्रबंधक अनुसंधान विभाग के वरिष्ठ शोध विश्लेषक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘हालिया निवेश प्रवाह भारत की बजाय काफी हद तक एक वैश्विक प्रवृत्ति है. भारत एकमात्र ऐसा देश नहीं है, जो शुद्ध निवेश प्राप्त कर रहा है, बल्कि यह प्रवृत्ति अन्य उभरते बाजारों में भी समान रूप से दिख रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें