34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

घरेलू शेयर बाजारों में तीसरे दिन भी तेजी जारी, सेंसेक्स 205 अंक चढ़ा

मुंबई : घरेलू संस्थागत निवेशकों और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही. इस दौरान बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 205 अंक और चढ़कर 33,455.79 अंक पर पहुंच गया. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,300 अंक से ऊपर बंद हुआ. इसे […]

मुंबई : घरेलू संस्थागत निवेशकों और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही. इस दौरान बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 205 अंक और चढ़कर 33,455.79 अंक पर पहुंच गया. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,300 अंक से ऊपर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ेंः शेयर बाजारों में खरीदारी का बोलबाला, रिकाॅर्ड ऊंचार्इ के साथ खुला सेंसेक्स-निफ्टी

इस सप्ताह औद्योगिक उत्पादन और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने हैं. इससे पहले बाजार में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में खरीदारी का जोर रहा. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भी कारोबारियों की धारणा अनुकूल बनी हुई है. सटोरियों के बीच यह चुनाव भाजपा के पक्ष में रहने की उम्मीद बढ़ी है. इससे भी बाजार में उत्साह रहा और बाजार में लिवाली का जोर रहा.

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 33,317.72 अंक पर खुला और बाद में 33,535.97 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया. बाद में कुछ मुनाफा वसूली निकलने से यह नीचे आया, लेकिन इसके बावजूद यह पिछले बंद की तुलना में 205.49 अंक यानी 0.62 प्रतिशत ऊंचा रहकर 33,455.79 अंक पर बंद हुआ.

मुंबई संवेदी सूचकांक का यह 29 नवंबर के बाद के सबसे ऊंचा स्तर है. उस दिन यह 33,602.76 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी सूचकांक भी 56.60 अंक यानी 0.55 फीसदी बढ़कर 10,322.25 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबार के दौरान यह 10,329.20 अंक और 10,282.05 अंक बीच घटता-बढ़ता रहा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें