26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

संभला बाजार, सेंसेक्‍स में 155 अंकों की उछाल, निफ्टी 10,097 के पार

मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में सभी दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद बुधवार को बाजार में गिरावट पर आज विराम लग गया है. शुरुआती कारोबार में बाजार में नया जोश दिख रहा है. बीएसई का सेंसेक्‍स 100 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में […]

मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में सभी दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद बुधवार को बाजार में गिरावट पर आज विराम लग गया है. शुरुआती कारोबार में बाजार में नया जोश दिख रहा है. बीएसई का सेंसेक्‍स 100 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 155 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 32,753 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 53 अंकों की बढ़त के साथ 10,097 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी जबरदस्‍त उछाल दिख रहा है.

मुद्रास्‍फीति और राजकोषीय घाटे में बढ़ोतरी के जोखिम के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने बुधवार को जारी मौद्रिक नीति समीक्षा में अपनी प्रमुख ब्‍याज दर को ज्यों का त्यों बरकार रखा. केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष के अंत तक के लिए मुद्रास्फीति के अपने पिछले अनुमानों को बढ़ाकर 4.3-4.7 प्रतिशत के दायरे में कर दिया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने चालू वित्त वर्ष की पांचवीं मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य नीतिगत दर रेपो को 6 प्रतिशत पर यथावत रखा.

रिवर्स रेपो दर भी 5.75 प्रतिशत पर ही रखी गयी है. केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के अपने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 6.7 प्रतिशत पर पूर्ववत रखा है, लेकिन तीसरी और चौथी तिमाही के दौरान मुद्रास्फीति के अनुमान को पहले के 4.2-4.6 से बढाकर 4.3-4.7 प्रतिशत कर दिया.

बुधवार को रिजर्व बैंक द्वारा द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 205 अंक टूटकर 32,597.18 अंक पर बंद हुआ. केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 205.26 अंक या 0.63 प्रतिशत के नुकसान से 32,597.18 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 32,565.16 अंक के निचले स्तर तक आया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,033.35 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 74.15 अंक या 0.73 प्रतिशत के नुकसान से 10,044.10 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में यह 10,104.20 अंक के उच्चस्तर तक गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें