सीवान : सोमवार को महाराष्ट्र में पांच वर्ष से जेल में बंद सुपारी किलर कुख्यात पिंटू यादव को रिमांड पर लेकर मुंबई पुलिस सीवान पहुंची. लालबाबू हत्याकांड में सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जिले में दर्जन भर से अधिक हत्या समेत संगीन जुर्म में शामिल रहे पिंटू की पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के शूटर के रूप में पहचान रही है.
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर निवासी श्याम बिहारी चौधरी के पुत्र पिंटू का अपराध जगत से दो दशक पुराना नाता रहा है. महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री की हत्या में शामिल रहने का मामला सामने आने पर मुंबई पुलिस के निशाने पर रहा. आखिरकार महाराष्ट्र एटीएस के हाथों यह चार वर्ष पूर्व आया,
जिसके बाद से मुंबई जेल में बंद था. हुसैनगंज थाने के टेढ़ीघाट निवासी लालबाबू, हबीबनगर निवासी कृष्णा पांडे व बहारन बिंद की गोली मार कर हत्या के मामले में आरोपित पिंटू की पुलिस को तलाश रही थी. इस बीच महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री की हत्या में पिंटू को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की, जिसके बाद से वह मुंबई जेल में बंद रहा. उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही हुसैनगंज पुलिस रिमांड के लिए प्रयासरत रही.
इसी क्रम में मुंबई पुलिस से उसे रिमांड पर लेकर यहां सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पेशी के बाद पिंटू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एसपी राजेश कुमार ने कहा कि पिंटू के विरुद्ध हुसैनगंज थाने में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जायेगी.

