29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फर्जी हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति पत्र के साथ पकड़ाया युवक, भेजा जेल

सीवान : हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जेनरल विद्या भूषण पाठक के फर्जी हस्ताक्षर से जारी नियुक्तपत्र के साथ एक युवक व्यवहार न्यायालय सीवान के नाजिर के पास योगदान देने आया था. जिसे नाजिर ने रजिस्ट्रार अंकुर गुप्त के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां जिला जज के निर्देश पर हस्ताक्षर मिलान कराने पर फर्जी पाया गया. जिला जज […]

सीवान : हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जेनरल विद्या भूषण पाठक के फर्जी हस्ताक्षर से जारी नियुक्तपत्र के साथ एक युवक व्यवहार न्यायालय सीवान के नाजिर के पास योगदान देने आया था. जिसे नाजिर ने रजिस्ट्रार अंकुर गुप्त के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां जिला जज के निर्देश पर हस्ताक्षर मिलान कराने पर फर्जी पाया गया. जिला जज के निर्देश पर रजिस्ट्रार अंकुर गुप्त ने नाजिर जय किशोर शर्मा को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. निर्देश प्राप्त होते ही

श्री शर्मा ने चर्तुथ वर्गीय पद पर नियुक्ति पत्र के साथ योगदान देने वाले युवक को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक पूर्वी चंपारण के थाना हरसिद्धि गांव उजैन लोहित गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र आलोक कुमार यादव है. नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधवार को सीजेएम अरविंद कुमार सिंह के न्यायालय में प्रस्तुत किया. जिसे कोर्ट ने फर्जीवाड़ा मामले में रिमांड करते हुए जेल दिया. रजिस्ट्रार अंकुर गुप्त ने तत्काल इसकी सूचना रजिस्ट्रार जनरल को प्रेषित किया था.

इस नियुक्त पत्र की एक कॉपी 13 अप्रैल को ही प्राप्त हुई थी. आरोपित द्वारा उपलब्ध कराएं नियुक्त पत्र का मिलान रजिस्टर जेनरल विद्यु भूषण पाठक के हस्ताक्षर से कराया गया. जो फर्जी पाया गया. पूर्व से ही यह सूचना थी कि बिहार में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर योगदान देने के लिये युवक घूम रहे है. जिस पर नजर रखने का हिदायत हाईकोर्ट द्वारा मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें