30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

… सीमा पर अपने खून से जिसने खेली होली

सीतामढ़ी : जिले की साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था कला-संगम, काव्य-संगम, बज्म-ए-शम्स, प्रसाद साहित्य परिषद व बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को वरिष्ठ साहित्यकार ई शचींद्र कुमार हीरा के डुमरा स्थित आवास पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कवियों एवं शायरों के शब्दों के रंग-गुलाल से श्रोता सराबोर […]

सीतामढ़ी : जिले की साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था कला-संगम, काव्य-संगम, बज्म-ए-शम्स, प्रसाद साहित्य परिषद व बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को वरिष्ठ साहित्यकार ई शचींद्र कुमार हीरा के डुमरा स्थित आवास पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

जिसमें कवियों एवं शायरों के शब्दों के रंग-गुलाल से श्रोता सराबोर हो गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता शफी आजिज ने की. मंच संचालन सत्येंद्र मिश्र ने किया. कार्यक्रम का आगाज गीतकार गीतेश की रचना ‘चुनावी रंग में रंगा हुआ है अपना पूरा देश, ऐसे में मुश्किल है देना होली का संदेश, दूर रहे हम नेताओं के सब्जबाग से, सद्भाव, प्रेम और भाईचारा का त्योहार है होली, प्रेम भाव का उपहार है होली’, ई हीरा की ‘अबकी बार नहीं होगी रंग गुलाल की होली, सब मिलकर सरहद पर ही इस बार मनायें होली’ एवं रामबाबू वनगांव की कविता ‘अमर सपूतों के मस्तक पर कुंकुम, चंदन, रोली, सीमा पर अपने खून से जिसने खेली होली’ ने कार्यक्रम को गति प्रदान की. कृष्णनंदन लक्ष्य की गजल ‘मुहब्बत की डोर तुम्हारे दिल से है बांधा, तेरे बिन सच में मेरा वजूद है आधा’ ने महफिल को जवां बना दिया.
डॉ शत्रुध्न यादव की रचना ‘होली देती है संदेशा, मन में हम कुछ ऐसी रंगोली, मौज-मस्ती और अमन-चैन से बीते अपनी होली’, सुरेश लाल कर्ण की बज्जिका रचना ‘फागुन के रस से रसिक भेल मनमा, रग-रग में जागे जैसे दहके अगनमा’, आचार्य धीरेंद्र झा की ‘होली रंग से धरा रंगीन हो गई, लगती है जैसे दुल्हन हसीन हो गई’ ने महफिल में छटा बिखेर दी. सत्येंद्र मिश्र, समीर आलम मुराद, अनस कैफी, अलाउद्दीन बिस्मिल, डॉ आनंद प्रकाश वर्मा, सुनील झा, पंचदेव कुमार, राजीव कुमार वर्मा की रचनाओं पर भी खूब तालियां बजी.
फूलों व गंगाजल से मनायी गयी होली
सीतामढ़ी : नगर के हॉस्पीटल रोड स्थित डॉ वीणा गुप्ता के आवास पर मंगलवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से फूलों व गंगाजल से होली मनायी गयी. इस अवसर पर केंद्र संचालिका वंदना बहन ने कहा कि आओ हम मिलकर सच्ची होली मनायें. मौके पर अभय प्रसाद, डॉ रेणु चटर्जी, डॉ वीणा गुप्ता, मनोज कुमार, भरत भाई, देवेंद्र भाई, प्रेम भाई, सुमन भाई, ब्रह्मदेव भाई, राजनारायण भाई, रवींद्र भाई, शत्रुध्न भाई, नागेंद्र भाई, विनोद भाई, राम केश्वर भाई, खुशबू बहन, प्रियंका बहन, पूनम बहन समेत कई लोग मौजूद थे.
रंग-गुलाल लगा कर दी शुभकामना
सुरसंड : नागरिक सेवा समिति द्वारा स्थानीय लक्ष्मी कुटीर में मंगलवार को होली मिलन समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगा व गले से गले मिल कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. साथ हीं आयोजित कवि सम्मेलन में सीतामढ़ी से आये कवियों में क्रमशः उमाशंकर लोहिया, मुरलीधर झा, बाल्मीकि कुमार, रामकिशोर सिंह चकवा, जितेंद्र झा आजाद, बच्चा प्रसाद व स्थानीय शंभु कुमार सागर ने अपने कविता से लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया. मौके पर नपं अध्यक्ष ओमप्रकाश झा राजू, विंदेश्वर प्रसाद विंदू, नपं उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, शिव कुमार लाठ, राकेश तिवारी, मुकेश राय, दिनेश सरावगी, बबलू सीटीसी, मोहनचंद मेहता, नीलू राउत मौूजद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें